वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अधिवक्ता सेल की ओर से बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक अभिवादन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कांग्रेस नेता गोपालदादा तिवारी ने महामानव डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की।
इस अवसर पर स्वागत प्रास्ताविक भाषण एड फैयाज शेख ने दिया।
अधिवक्ता शाहिद अख्तर ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में एडवोकेट श्रीकांत पाटिल, एडवोकेट राजेंद्र कालेबेरे, एडवोकेट. अतुल गुंड पाटिल, एडवोकेट सुरेश देवकर, एडवोकेट विद्या पेलपकर, एडवोकेट अंजू डिसूजा, सुरेश नांगरे, एडवोकेट बालासाहेब बामने, एडवोकेट वैभव कांबले, राजू साठे, राजेश सुतार आदि उपस्थित थे। ॲड विजय तिकोणे ने आभार प्रकट किये..!
अपने संबोधन में गोपाल दादा तिवारी ने आगे कहा कि, महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल, आजाद, बोस आदि ने अहिंसा और सत्त्यग्रह आंदोलन के माध्यम से राजेशाही/निजामशाही में विभाजित खंडित भारत को ब्रिटिश गुलामी के बंधन से मुक्त कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया ।
यह सत्य है कि भगतसिंह, राजगुरु सहित हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और सतत संघर्ष से देश को आजादी मिली..!
यह सत्य है कि बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान के कारण ही दुनिया के सामने स्वतंत्र और गणतांत्रिक भारत की पहचान बनी। इसलिए प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह भारतीय संविधान के प्रति जागरूक रहे और संविधान यानि भारत के संविधान की रक्षा करे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने आगे कहा कि ''संविधान पर आधारित लोकतांत्रिक भारत की गतिविधि ही भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची आदरांजली होगी।''