धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
हर बूथ पर संगठन खड़ा करने और जनता तक कांग्रेस की नीतियां पहुंचाने का लिया संकल्प


सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को सराय गोकुल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष हरख नारायण शुक्ला ने की। इस मौके पर ब्लॉक और जिला स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष हरख नारायण शुक्ला ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य हर बूथ पर मजबूत संगठन खड़ा करना है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सर्वोपरि है और उनके हक की लड़ाई पूरे दमखम से लड़ी जाएगी। बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होने से ही आगामी चुनावों में पार्टी को सफलता मिलेगी।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा अरुण देव मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आज की राजनीति में जनता तक सीधे पहुंच बनाना बेहद जरूरी है। कांग्रेस की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना ही समय की मांग है। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाना भी हमारा दायित्व है।”

बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई, जिसमें जनसंपर्क अभियान, बूथ कमेटियों का पुनर्गठन और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में कृपा तिवारी, शंकर प्रसाद मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ नेता राम उचित दूबे, दया शंकर पांडेय, विष्णु मोहन पाठक शास्त्री, रमाकांत तिवारी सहित अनेक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

Comments
Popular posts
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
वाड्रा मामले में राहुल गांधी पर लगाए आरोप हास्यास्पद और बौद्धिक दिवालियापन का प्रमाण – कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी”
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image