विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
पुणे। श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर विकास टी. गर्ग को निर्वाचित घोषित किया गया है। इसी के साथ आज से 31 मार्च 2028 तक के लिए ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन भी हो गया है।

विगत 18 अगस्त को ट्रस्ट के जनरल बॉडी की बैठक पंच कमेटी सदस्य कृष्णकुमार गोयल, वेद प्रकाश गुप्ता, और राम अवतार अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता पंच कमेटी की ओर से कृष्णकुमार गोयल जी ने की थी। इसी बैठक में श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण की नई कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन भी किया गया। सभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल का सहयोग ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सतपाल मित्तल ने किया।
श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़पधिकरण की नई कार्यकारिणी 

ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी में अशोक आर. अग्रवाल, प्रवीण एन. अग्रवाल, आशीष प्रेम गर्ग, रमेश कश्मीरी लाल अग्रवाल, मोहन गर्ग, जगमोहन अग्रवाल, विकास टी. गर्ग, राजेश मामनचंद अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, महावीर मनोहरलाल बंसल, दिनेश रामगोपाल अग्रवाल, विनोद बालकिशन मित्तल, नरेश हुकुमचंद गुप्ता, पवन अग्रवाल और लाजपत मित्तल का समावेश किया गया है। पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात इस नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

गुरुवार 21 अगस्त को श्री अग्रसेन भवन चिंचवड़ प्राधिकरण में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें वोटिंग के आधार पर विकास टी. गर्ग को 900 से अधिक सदस्य संख्या वाले श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।

ट्रस्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी युवा को ट्रस्ट का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। विकास गर्ग अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। यह समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी है।

Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
देश की एकता के लिए बलिदान देने वालों के प्रति निष्ठा रखना ही सच्चा भारतीयत्व – डॉ. श्रीपाल सबनीस
Image