विगत 18 अगस्त को ट्रस्ट के जनरल बॉडी की बैठक पंच कमेटी सदस्य कृष्णकुमार गोयल, वेद प्रकाश गुप्ता, और राम अवतार अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता पंच कमेटी की ओर से कृष्णकुमार गोयल जी ने की थी। इसी बैठक में श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण की नई कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन भी किया गया। सभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल का सहयोग ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सतपाल मित्तल ने किया।
ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी में अशोक आर. अग्रवाल, प्रवीण एन. अग्रवाल, आशीष प्रेम गर्ग, रमेश कश्मीरी लाल अग्रवाल, मोहन गर्ग, जगमोहन अग्रवाल, विकास टी. गर्ग, राजेश मामनचंद अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, महावीर मनोहरलाल बंसल, दिनेश रामगोपाल अग्रवाल, विनोद बालकिशन मित्तल, नरेश हुकुमचंद गुप्ता, पवन अग्रवाल और लाजपत मित्तल का समावेश किया गया है। पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात इस नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
गुरुवार 21 अगस्त को श्री अग्रसेन भवन चिंचवड़ प्राधिकरण में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें वोटिंग के आधार पर विकास टी. गर्ग को 900 से अधिक सदस्य संख्या वाले श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
ट्रस्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी युवा को ट्रस्ट का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। विकास गर्ग अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। यह समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी है।