पुणे । महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे महान नेताओं ने देश की एकता, अखंडता और समरसता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे बलिदानी नेताओं के प्रति निष्ठा रखना ही सच्चा भारतीयत्व है, ऐसा प्रतिपादन प्रख्यात साहित्यकार एवं वरिष्ठ चिंतक डॉ. श्रीपाल सबनीस ने किया।
स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर पुणे के कात्रज स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर डॉ. सबनीस एवं अन्य मान्यवरों के हाथों पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सबनीस ने राजीव गांधी के देशहित में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारत की आत्मा है और उसी सिद्धांत के आधार पर हमें आगे बढ़ना होगा। राजीव गांधी का योगदान इस संदर्भ में सदैव प्रेरणादायी रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता उल्हासदादा पवार ने की। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत की नींव रखने में राजीव गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके आदर्शों का पालन करना और दिखाए गए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची सुमन अंजलि होगी। साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि निष्ठावान कांग्रेसी गोपाल तिवारी ने पुणे में स्व. लाल बहादुर शास्त्री और स्व. राजीव गांधी की प्रतिमाएं स्थापित कर प्रेरणादायी स्मारक खड़े किए हैं।
राजीव गांधी स्मारक समिति के प्रमुख एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने प्रास्ताविक भाषण कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया’ की नींव राजीव गांधी ने ही रखी थी, जिसके चलते कोरोना जैसे संक्रमणकाल में भी भारत थमा नहीं और ‘वर्क फ्रॉम होम’ के माध्यम से विकास की गति कायम रही।
इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों का शाल, तुलसी का पौधा और धनंजय बिजले लिखित पुस्तक ‘राष्ट्र निर्माण में महाराष्ट्र का योगदान’ भेंट कर सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री बाळासाहेब शिवरकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत शिरोळे, राजीव जगताप, बाळासाहेब मारणे, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश गोडबोले, सुभाष थोरवे, उद्यान अधीक्षक डॉ. जाधव, नंदकुमार पापळ, भोला वांजळे, राजेंद्र खराडे, आबा जगताप, संजय अभंग, एड. फैयाज शेख, रमेश सोनकांबळे, धनंजय भिलारे, नरसिंह अंदोली, गणेश मोरे, बाळासाहेब बाणखेले, सुभाष जेधे, महेश अंबिके, एड. संतोष जाधव, एड. स्वप्नील जगताप, शंकर शिर्के, अशोक काळे, राजेश सुतार, विकास दवे, सौ. मनीषा फाटे, मारुति पानसरे आदि मान्यवर उपस्थित रहे।
आभार प्रदर्शन एड. फैयाज शेख ने किया।