भिण्ड/मध्य प्रदेश: जिले के मेहगांव ब्लॉक में पदस्थ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा ने गुरु पोर्णिमा के दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष मेहगांव नीरज शर्मा पर थप्पड़ मारने, रंगदारी वसूलने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मेहगांव पुलिस द्वारा Fir नहीं लिखे जाने से उन्होंने इस विषय पर एस पी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन भी दिया था।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा ने आरोप लगाया है कि १० जुलाई गुरु पोर्णिमा के दिन वे संदीपनी स्कूल के कार्यक्रम में उपस्थि थे उसी समय नीरज शर्मा वहां पहुंचे गली गलौज करते हुए उन्हें थप्पड़ मारा। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में आक्रोश का माहोल बना हुआ था ।
मेहगांव पुलिस द्वारा नीरज शर्मा पर FIR नहीं लिखे जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी युवा नेता राहुल सिंह भदौरिया व पूर्व मंत्री राकेश सिंह चतुर्वेदी की अगुवाई में २७ जुलाई को मेहगांव थाने का घेराव करने वाली थी इससे पहले ही मेहगांव पुलिस ने नीरज शर्मा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। इस घटना के बाद बीजेपी ने अपने मंडल अध्यक्ष से से त्यागपत्र ले लिया है।