वाड्रा मामले में राहुल गांधी पर लगाए आरोप हास्यास्पद और बौद्धिक दिवालियापन का प्रमाण – कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी”
 पुणे : कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा वाड्रा मामले में, राहुल गांधी पर लगाए गए तथ्यविहीन और हास्यास्पद आरोपों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह बौद्धिक दिवालियापन और असहायता का प्रतीक है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की हर स्तर पर लगातार पोल खुल रही है, और इससे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा विपक्षी नेताओं पर अनर्गल बयानबाज़ी कर रही है।

गोपालदादा तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने संवैधानिक स्वायत्त संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर करने का हरसंभव प्रयास किया, बावजूद इसके देश की जनता ने 2024 के चुनावों में कांग्रेस को 100% अधिक सीटें देकर एक सशक्त ‘विपक्षी नेता’ के रूप में राहुल गांधी को चुना और भाजपा की संसदीय सीटें 33 % घटा दीं।

उन्होंने भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किस प्रकार अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के लिए किया है। उन्होंने कहा कि तथ्यहीन, बेबुनीयादी आरोप लगाकर भाजपा नेता ‘अक्ल के तारे’ न तोड़ें।

                   गोपालदादा तिवारी ने बताया कि अप्रैल 2023 में ही ‘हरियाणा की भाजपा सरकार ने हरियाणा उच्च न्यायालय मे शपथपत्र देकर’ यह स्वीकार किया था कि रॉबर्ट वाड्रा ने किसी भी नियम या कानून का उल्लंघन नहीं किया है। यह सच्चाई भाजप नेता तथा प्रवक्ता भली भाँती जानते है..! पर नेता विपक्ष राहुल गांधीजी देश हित में हर स्तरपर ऊठा रहे सवालोंके कारण भाजपा की पोल खोल होने के कारण भाजपा तिलमिला उठी है .. और यही कारण से बेबुनियाद वाद्रा मामले का सहारा लेकर राहुल गांधी पर भाजपा प्रवक्ता तथ्यहिन आरोप करनेपर तुले है..! 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के लिए एक संवैधानिक और उत्तरदायी विपक्षी नेता की भूमिका पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। वे मोदी सरकार और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उचित सवाल उठा रहे हैं, जिससे सत्ता पक्ष की नींव हिलने लगी है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार लाख प्रयासों के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी श्रीमती सोनियाजी, पुत्र राहुलजी गांधी तथा उनके परिवार के किसी भी सदस्य पर भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं कर सकी, यह एक सच्चाई है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वही प्रधानमंत्री जो बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को ‘मेहुल भाई’ कहकर पुकारते थे और विजय माल्या, ललित मोदी जैसे भगोड़े आसानी से, बिना कोई पाबंदी से देश छोड़कर चले गये, यह किसकी मदद पर गये..? इसलिए काँग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने से पहले भाजप नेता / प्रवक्ता ‘संवैधानिक पद के दुरुपयोग किसने किया (?) इसका आत्ममंथन करें..! 
 
उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने स्वतंत्र भारत के निर्माण और लोकतंत्र की रक्षा में जो ऐतिहासिक योगदान दिया है, उसी कारण आज भी उन्हें जनता का समर्थन मिलता है। यही बात भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को खलती है और इसी कारण बार-बार राहुल गांधी की छवि खराब करने के प्रयास किये जाते हैं ।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image