इस अवसर पर पुणे विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पिंपरी-चिंचवड पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, पुणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुरेश गोसावी, पुणे शहर के सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
पुलिस दल की ओर से डॉ. नारलीकर को शोकशस्त्र और बाजूशस्त्र सलामी दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत वैज्ञानिक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।