'स्वतंत्रता संग्राम के दीपस्तंभ रहे नेशनल हेराल्ड अखबार तथा गांधी परिवार की बदनामी का प्रयास, असल में स्वतंत्रता संग्राम को लेकर ईर्ष्या दर्शाता है' – कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
पुणे। 2024 के लोकसभा चुनावों में बैंकों के खाते फ्रीज़ किए जाने के बावजूद जनता ने कांग्रेस पार्टी को पहले से दोगुनी सीटें देकर एक सशक्त विपक्ष के रूप में खड़ा किया है। ऐसे समय में जब कांग्रेस पार्टी देश में विपक्ष की भूमिका प्रभावी रूप से निभा रही है, मोदी सरकार अब भी 11 वर्षों के बाद स्वतंत्रता संग्राम में प्रकाशस्तंभ की भूमिका निभाने वाली ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार संस्था और उसे स्थापित करने वाले नेहरू-गांधी परिवार की तथ्यहीन बदनामी करने का षड्यंत्रपूर्ण राजनीति कर रही है। यह स्वतंत्रता संग्राम और उसमें योगदान देने वालों के प्रति ईर्ष्या को दर्शाता है। यह तीव्र टिप्पणी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने की।

वे पुणे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शिंदे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बोल रहे थे।

नेशनल हेराल्ड के कथित घोटाले और गांधी परिवार पर ईडी द्वारा दाखिल आरोपपत्र के विरोध में आज पुणे समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए।

अपने भाषण में गोपालदादा तिवारी ने कहा कि अब मोदी सरकार की 'भ्रष्टाचार विरोधी नीति और नीयत' पर जनता का विश्वास नहीं रहा है। सरकार केवल स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर, दबाव बनाकर विपक्ष को बदनाम करने और समाप्त करने में ही लगी है।

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को चाहिए कि वह ‘पीएम केयर्स फंड’ की पारदर्शिता सुनिश्चित करे, उसका पूरा विवरण सार्वजनिक करे और देश के प्रति उत्तरदायित्व का ‘राजधर्म’ निभाए।

इस अवसर पर अरविंद शिंदे, अविनाश बागवे, संजय बालगुडे, अभय छाजेड़, रमेश बागवे आदि ने भी भाषण दिए। कार्यक्रम का संचालन अजीत दरेकर ने किया और प्राची दुधाणे ने आभार प्रदर्शन किया।


Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image