पुणे से प्रयागराज के लिए 14 जनवरी को निकला युवक अब तक नहीं
पहुंचा घरपरिजन बेहाल, खबर देने वाले के लिए इनाम की घोषणा
पुणे। पुणे से अपने मूल गांव प्रयागराज जाने के लिए पुणे दरभंगा एक्सप्रेस से 14 जनवरी 2025 को निकले 35 वर्षीय घनश्याम यादव अब तक प्रयागराज अपने घर नहीं पहंुचे हैं। इसे लेकर उनकी पत्नी और भाई जहां पुणे में बेचैैन हैं वहीं प्रयागराज में माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने घनश्याम यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी बैरहना, समापुर, भदरी कुंडा प्रतापगढ़ की जानकारी देने वाले के लिए 5000 रूपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। 
 घनश्याम यादव के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उनके भाई दीपू यादव ने बताया कि, घनश्याम यादव 22131 पुणे दरभंगा एक्सप्रेस से विगत 14 जनवरी को प्रयागराज छिंवकी के लिए निकले थे। उनका पीएनआर नंबर 8808714321 था। दीपू यादव के अनुसार उनके भाई घनश्याम यादव से कटनी जंक्शन तक फोन पर बात हुई उसके बाद अचानक उनक फोन स्वीच आफ बताने लगा। 
 उन्होंने यह भी बताया कि गांव से उनके परिजन कटनी स्टेशन पहुंचे और वहां जीआरपी में घनश्याम के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं प्रयागराज में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है किंतु अभी तक घनश्याम यादव का कहीं पता नहीं चला है। 
 दीपू यादव ने जहां जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस प्रशासन से अपने भाई को खोजने की गुहार लगाई है वहीं उन्होंने खबर देने वाले के लिए 5000 रूपए का इनाम रखते हुए घनश्याम यादव के संबंध में आम जनता से 7385450347 नंबर पर सूचना देने का भी अनुरोध किया है।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image