पुणे। पुणे से अपने मूल गांव प्रयागराज जाने के लिए पुणे दरभंगा एक्सप्रेस से 14 जनवरी 2025 को निकले 35 वर्षीय घनश्याम यादव अब तक प्रयागराज अपने घर नहीं पहंुचे हैं। इसे लेकर उनकी पत्नी और भाई जहां पुणे में बेचैैन हैं वहीं प्रयागराज में माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने घनश्याम यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी बैरहना, समापुर, भदरी कुंडा प्रतापगढ़ की जानकारी देने वाले के लिए 5000 रूपए का इनाम भी घोषित कर दिया है।
घनश्याम यादव के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उनके भाई दीपू यादव ने बताया कि, घनश्याम यादव 22131 पुणे दरभंगा एक्सप्रेस से विगत 14 जनवरी को प्रयागराज छिंवकी के लिए निकले थे। उनका पीएनआर नंबर 8808714321 था। दीपू यादव के अनुसार उनके भाई घनश्याम यादव से कटनी जंक्शन तक फोन पर बात हुई उसके बाद अचानक उनक फोन स्वीच आफ बताने लगा।
उन्होंने यह भी बताया कि गांव से उनके परिजन कटनी स्टेशन पहुंचे और वहां जीआरपी में घनश्याम के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं प्रयागराज में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है किंतु अभी तक घनश्याम यादव का कहीं पता नहीं चला है।
दीपू यादव ने जहां जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस प्रशासन से अपने भाई को खोजने की गुहार लगाई है वहीं उन्होंने खबर देने वाले के लिए 5000 रूपए का इनाम रखते हुए घनश्याम यादव के संबंध में आम जनता से 7385450347 नंबर पर सूचना देने का भी अनुरोध किया है।