बिजरौल में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
विवेक जैन
बागपत, उत्तर प्रदेश। बिजरौल गांव में 1857 की क्रांन्ति के महानायक बाबा शाहमल के वंशज व भारतीय सेना के पूर्व कमांडो रमेश फौजी के आवास पर भूतपूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। भूतपूर्व सैनिकों ने बैठक में कई प्रस्ताव रखे, जिन्हें करतल ध्वनियों के साथ पारित कर दिया गया।


 बैठक की अध्यक्षता रमेश फौजी ने की। बैठक में बिजरौल गांव के सभी भूतपूर्व सैनिकों की एक समिति बनाने के लिए सहमति प्रदान की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी को बिजरौल गांव की वीर नारियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिये भूतपूर्व सैनिकों को मोहल्ले वाइज जिम्मेदारी सौंपी गई। यह भूतपूर्व सैनिक बिजरौल गांव में घूम-घूमकर वीर नारियों का चयन करेंगे और उन्हें सम्मान समारोह वाले दिन कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देंगे। सम्मान समारोह वाले दिन भूतपूर्व सैनिक समिति बिजरौल का गठन किया जायेगा और आगामी रूपरेखा के लिए समिति के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे जायेंगे।


 बैठक के उपरान्त सभी भूतपूर्व सैनिको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नववर्ष की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया ओर बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व कमांडो रमेश फौजी, पूर्व फौजी चन्द्रपाल सिंह, पूर्व फौजी श्रीभगवान, पूर्व फौजी ओमपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image