‘स्वामी विवेकानंद’ को युवा प्रेरणा (आइकॉन) बनाने का ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया : गोपालदादा तिवारी
कहा - विवेकानंद जयंती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ घोषित करने की पहल राजीव गांधी से शुरू

 दिया सुझाव - “विवेकानंद जयंती” केंद्र सरकार और “राजमाता जिजाऊ जयंती” राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर मनाने की आवश्यकता 

पुणे।‌ देश का युवा भविष्य की नींव है, और युवाओं की ऊर्जा और उत्साह राष्ट्र की प्रगति का स्त्रोत है, यह बात तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी भली-भांति समझते थे। इसी दृष्टिकोण से, मानवता और विश्व बंधुत्व का संदेश देने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी) को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाने का ऐतिहासिक और दूरगामी निर्णय दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लिया। कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी के इस निर्णय ने विवेकानंद को केवल हिंदुत्व का प्रतीक मानने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्हें देश के युवाओं का प्रेरणास्रोत बनाया।

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 1985 से, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस दिन को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाने की शुरुआत हुई।
गोपालदादा तिवारी ने कहा कि एक शिक्षित, चरित्रवान, संवेदनशील और समझदार युवा ही देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूत नींव है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं से उद्योग, शोध और विकास के साथ-साथ संवैधानिक और राजनीतिक मूल्यों की रक्षा की भी अपेक्षा है।

तिवारी ने यह भी उल्लेख किया कि 12 जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज को स्वराज्य की प्रेरणा देने वाली राजमाता जिजाऊ की जयंती भी होती है। इस कारण यह दिन लोकतांत्रिक मूल्यों को संरक्षित करने के लिए भी प्रेरणादायक है।

यह बातें उन्होंने राजीव गांधी स्मारक समिति द्वारा आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में कही। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश चाचर, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश गोडबोले, धनंजय भिलारे, गोरख पलासकर, सुरेश कांबले, एडवोकेट स्वप्नील जगताप, आशीष गुंजाल, योगीराज नाइक, गणेश शिंदे, बंडू शेडगे, महेश हराले और राजेश सुतार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद और राजमाता जिजाऊ की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। धनंजय भिलारे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और राजीव गांधी स्मारक समिति के सदस्य अविनाश गोडबोले ने कहा कि विवेकानंद जयंती को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाने की परंपरा राजीव गांधी ने शुरू की, लेकिन बाद में इसे प्रतिगामी विचारधाराओं ने अपने हित में हड़प लिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस से जुड़े उपक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने सुझाव दिया कि “विवेकानंद जयंती” को केंद्र सरकार और “राजमाता जिजाऊ जयंती” को राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाना चाहिए।

राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने राज्य की महिलाओं और युवाओं को कांग्रेस पार्टी की ओर से “राजमाता जिजाऊ जयंती” और “राष्ट्रीय युवा दिवस” की शुभकामनाएं दीं।


Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image