पुणे मनपा और पीएमपीएमएल 'निवृत्त सेवकों' को 7वें वेतन आयोग के फरक की राशि शीघ्र दें-अन्यथा उपोषण-आंदोलन : गोपालदादा तिवारी
पुणे। पुणे-मनपा के निवृत्त कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के फरक की राशि में से अब तक तीन किस्तें मिली हैं, लेकिन चौथी और पांचवीं किस्त अभी तक नहीं मिली है। सरकारी आदेश (प्र. क. १८७ / नवि २२ / १६-०९-२०२१) और पुणे मनपा की मुख्य सभा ठराव (क्र २५७ - १०-०३-२१) के अनुसार, दो साल के भीतर या मनपा की वित्तीय स्थिति के अनुसार तीन किस्तों में ये राशि दी जानी चाहिए थी। फिर भी पुणे मनपा प्रशासन की ओर से इसमें देरी क्यों हो रही है, यह सवाल उठाते हुए इंटक कामगार नेता गोपाळदादा तिवारी ने पुणे मनपा आयुक्त श्री राजेंद्रजी भोसले से निवृत्त कर्मचारियों को शीघ्र फरक की राशि देने की मांग की।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो कामगार संघटन के साथ उपोषण और आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पुणे मनपा निवृत्त सेवक संघ के अध्यक्ष श्री जयंत (बापू) पवार, कार्याध्यक्ष श्री संजीव मोरे, उपाध्यक्ष श्री राजे भोसले और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गोपाळदादा तिवारी ने बताया कि पुणे मनपा के निवृत्त कर्मचारियों ने तीन किस्तों में वेतन फरक की राशि को सहन किया है, लेकिन अब तक बाकी दो किस्तों का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश और ठराव के अनुसार ये राशि दी जानी चाहिए थी, और आयुक्त ने भी इसके लिए आश्वासन दिया था, लेकिन लेखापालों द्वारा काम में देरी हो रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि पुणे महानगरपालिका ने विभिन्न पुरस्कार जीते हैं और स्वाइन फ्लू और कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों ने जोखिम लेकर सेवा दी थी, फिर भी पीमपीएमएल के निवृत्त कर्मचारियों को फरक की राशि नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस मामले में जल्दी कार्रवाई नहीं होती तो पुणे मनपा भवन के बाहर उपोषण और आंदोलन किया जाएगा।


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image