रक्त का न कोई जात-पात, धर्म नहीं, रक्तदान मानवता का धर्म सिखाता है – गोपालदादा तिवारी
स्व. एस. एस. धोत्रे फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्तदान

पुणे। पुणे शहर में ‘रक्त की कमी’ को देखते हुए रक्तदान शिविर वरदान साबित हो रहे हैं। इसी संदर्भ में कांग्रेस नेता और राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने कहा कि "रक्त का न कोई जात-पात है और न ही धर्म। रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा धर्म सिखाता है।"
वे स्वर्गीय संगण्णाजी धोत्रे और स्वर्गीय संजयजी धोत्रे की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस शिविर का आयोजन मॉडल कॉलोनी, छत्रपति शिवाजी महाराज नगर स्थित स्व. एस. एस. धोत्रे फाउंडेशन द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालदादा तिवारी के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
गोपालदादा ने रक्तदान के लिए तत्पर युवा वर्ग की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक विक्रांत धोत्रे (उपाध्यक्ष, छत्रपति शिवाजीनगर युवक कांग्रेस) और धोत्रे परिवार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वडार समाज के नेता स्व. शिव्वाण्णा धोत्रे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
विशिष्ट अतिथि और प्रतिभागी

कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर मुकारी अलगुडे, इंटक कामगार संघ के कानूनी सलाहकार एड. फैयाज शेख, कांग्रेस महासचिव संजय मोरे, भाजपा युवा मोर्चा के हेमंत डाबी, सौ. पौर्णिमा भगत, अदिति निकम, अन्ना भंडगर, सुरेश सपकाळ, अपर्णा कुर्हाडे, प्रो. रोहित आलंदिकर, नरेश आवटे और सौ. वैशाली धोत्रे जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर और युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सौरभ अमराले ने शिविर का दौरा किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। धंगेकर ने इस सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम संचालन और योगदान

कार्यक्रम का संचालन एड. फैयाज शेख ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संयोजक विक्रांत धोत्रे ने किया। रक्त संग्रहण का कार्य अक्षय ब्लड बैंक द्वारा किया गया। इस शिविर में 75 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

डॉ. राजकुमार और उनकी टीम – पल्लवी महांडवे, प्रीति पवार, प्रणाली होले, प्रणय घाडगे, और नवनाथ कानडे – ने चिकित्सीय सहायता प्रदान की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल शिंदे, साहिल शिंदे, इंद्रनील मराठे, जैष्णवी धोत्रे, सचिन धोत्रे, नरेश आवटे, यशवंत इरकल, रुपाली ठाकरे, प्रशांत शेट्टी, विकास सोनावणे, अनुष्का बुरगुटे, विद्या जाधव, सिकंदर शेख और आकाश सुरवसे का योगदान उल्लेखनीय रहा।

सामाजिक सेवा का संदेश

स्व. एस. एस. धोत्रे फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर ने न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में योगदान दिया, बल्कि मानवता के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश भी दिया।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image