पुणे नवरात्रौ महोत्सव में हर शाम सुरों की बौछार
पुणे। पुणे में इस साल के 30वें नवरात्रौ महोत्सव में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। घटस्थापना से लेकर प्रतिदिन श्री गणेश कला-क्रीडा रंगमंच पर हर शाम बहारदार संगीत की महफिलें सजीं, जिनमें मराठी और हिंदी सिनेमा के गीत, भक्ति गीत, भावगीत, लावणी, कव्वाली और सूफी संगीत की शानदार प्रस्तुतियां शामिल रहीं। महोत्सव के इन संगीतमय कार्यक्रमों ने दर्शकों को संगीत के सागर में गोते लगवाए।
इस बार पं. भीमसेन जोशी की संगीतमय विरासत को समर्पित 'परंपरा' कार्यक्रम में उनके बेटे श्रीनिवास जोशी और पोते विराज जोशी ने अपने गायन से उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसके अलावा, कोसंबी बंधुओं द्वारा प्रस्तुत 'मेलडी बीट्स' कार्यक्रम, प्रो. गणेश चंदनशिवे के नेतृत्व में 'महाराष्ट्र का लोकमेला' और 12 घंटे लगातार चलने वाला लावणी महोत्सव ने भी लोगों का दिल जीत लिया। जितेंद्र भुरुक का 'ऑल टाइम हिट्स' और मुकेश देढिया द्वारा सजी 'ए.आर. रहमान, आर.डी. बर्मन और अजय-अतुल के हिट्स' ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव के आयोजक, पुणे के पूर्व उपमहापौर आबा बागुल, ने यह सांस्कृतिक आयोजन 30 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित कर रहे हैं। हर साल यहां मुफ्त प्रवेश वाले कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें दर्शकों की बड़ी संख्या शामिल होती है। इस साल भी पुणे के विभिन्न क्षेत्रों से नामी हस्तियों ने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
अगले तीन दिनों के कार्यक्रमों में 'फिल्मी कव्वाली का करिश्मा', 'मुजरा जुनून', और 'बॉलीवुड म्यूजिकल बिट्स' जैसे प्रस्तुतियां शामिल होंगी। आयोजकों ने पुणे के संगीत प्रेमियों से इन कार्यक्रमों में भी शामिल होने की अपील की है।


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image