प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक दौरा रद्द हुआ, पुणेवासियों ने ली राहत की सांस - पूर्व विधायक मोहन जोशी
पुणे। मेट्रो उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे आकर भाजपा का प्रचार करने वाले थे, लेकिन बारिश ने इस कार्यक्रम में बाधा डाल दी और उनका दौरा रद्द हो गया। इसके चलते पुणेवासियों ने राहत की सांस ली। यह प्रतिक्रिया प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मोहन जोशी ने आज (गुरुवार) को व्यक्त की।

मोहन जोशी ने स्वारगेट में मेट्रो के अधूरे काम का निरीक्षण किया। इस अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले थे, जिससे पुणेवासियों को भ्रमित किया जाता। जोशी ने कहा कि इस दौरे को विवादास्पद होने का अहसास मोदी और उनकी पार्टी को हो गया था, इसलिए उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही मेट्रो प्रोजेक्ट के 32 किलोमीटर मार्ग के विभिन्न चरणों के भूमिपूजन और उद्घाटन के लिए 5 बार पुणे आ चुके हैं, और आज वे छठी बार एक और चरण के उद्घाटन के लिए आने वाले थे। इससे नया विवाद खड़ा हो सकता था।

जोशी ने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में भाजपा के लिए माहौल प्रतिकूल है, और ऐसे में नए विवाद खड़े होने से स्थिति उनके लिए और भी खराब हो जाती, इसलिए दौरा रद्द किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा स. प. महाविद्यालय के मैदान में होनी थी, जो विधानसभा चुनाव प्रचार का हिस्सा थी। इस सभा के लिए शहर के कई मुख्य सड़कों पर यातायात बंद कर दिया जाता। बारिश और ट्रैफिक जाम से पहले से ही परेशान पुणेवासियों के लिए मोदी का दौरा और भी मुसीबत बन जाता। इस दौरे के रद्द होने से पुणेवासियों ने राहत की सांस ली।
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image