मिल्कीपुर उपचुनाव में कांग्रेसी नेता निकलेश सरोज ने पेश की दावेदारी
 कहा- टिकट मिला तो यह सीट जीतकर गठबंधन को दूंगी तोहफा

अयोध्या । मिल्कीपुर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के भी प्रत्याशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले से ही कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के समक्ष चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का टिकट लेने की इच्छा जताई थी। आज सुलतानपुर की महिला कांग्रेस नेता ने भी प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष के समक्ष अपना आवेदन दिया। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सल्तानपुर की रहने वाली जिला उपाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य कुमारी निकलेश सरोज ने आज कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पहुंच कर प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी मनोज कुमार गौतम व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को टिकट के लिए आवेदन दिया।
टिकट के लिए दावेदारी पेश करती हुई कांग्रेस नेता, पीसीसी सदस्य एडवोकेट निकलेश सरोज
 
श्री गौतम ने बताया कि अब तक कांग्रेस पार्टी को मिल्कीपुर चुनाव के लिए आधा दर्जन आवेदन मिल चुके हैं। कुमारी निकलेश सरोज इससे पूर्व भी कादीपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है। कांग्रेस नेतृत्व इस चुनाव को लड़ कर अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि मिल्कीपुर से चुनाव लड़ने वाले कई लोग संपर्क में भी है।

 हमारे संवाददाता ने निकलेश सरोज से इस संबंध में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने का अच्छा खासा अनुभव है। मौजूदा समय में वह जिला पंचायत सदस्य भी हैं। विधानसभा का चुनाव वह लड़ चुकी हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में उनकी खासी पकड़ है जिसके चलते यदि उन्हें कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित तौर पर वह चुनाव में विजई होंगी। 

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग भी यही है कि मैं मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ूं। कार्यकर्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए मैंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दावेदारी पेश की है। 

उल्लेखनीय है कि पेशे से अधिवक्ता निकलेश सरोज कांग्रेस पार्टी की अनुशासित व कर्मठ कार्यकर्ताओं में से हैं। पार्टी अथवा गठबंधन यदि उन्हें मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार बनाता है तो गठबंधन के चुनाव जीतने की संभावना काफी ज्यादा है। 
 जबकि सपा जिसे अपना उम्मीदवार बना रही है, क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता उसे लेकर नाखुशी जाता रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि गठबंधन यह सीट दोबारा जीतने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा है अथवा सिर्फ औपचारिकता कर रहा है। 
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image