संपूर्ण नतीजों की घोषणा से पहले ही मोदी ने चुनाव आयोग का बचाव और देश को गुमराह करना शुरू किया
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का आरोप

पुणे । जहां 18वीं लोकसभा के नतीजे पूरे दिन चरणबद्ध तरीके से घोषित किए जा रहे हैं, वहीं 543 सीटों में से 352 सीटों के नतीजे रात 9 बजे तक घोषित किए जा चुके हैं और बाकी नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं और गिनती जारी है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग का जहां बचाव करते नजर आए वहीं उन्होंने देश को गुमराह करना भी शुरू कर दिया है। यह आरोप महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाया है।
गोपालदादा तवारी

अपने ताजे बयान में श्री तिवारी ने कहा है कि, वर्तमान प्रधान मंत्री मोदी ने भाजपा कार्यालय में भाषण देते हुए देश को गुमराह करते हुए कहा कि भाजपा को जितनी सीट मिली है इंडिया अघाड़ी को उसकी आधी सीट भी नहीं मिली है। उन्होंने आखिर किस आधार पर ऐसा कहा ...?


  कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने आक्रोश में यह सवाल पूछा और आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी अब भी देश को गुमराह कर रहे हैं। इसके अलावा, मोदी चुनाव को पारदर्शी और अच्छे तरीके से निपटाने के लिए चुनाव आयोग को प्रशंसा पत्र जारी करने के लिए इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं, क्या ऐसा कहना निर्वाचन आयोग का बचाव करना नहीं है?

          जनता द्वारा मोदी के 400 पार के आह्वान पर उन्हें समर्थन न देने के बावजूद प्रधानमंत्री द्वारा सत्ता लोलुपता दिखाती हुए नियमों के प्रतिकूल जाकर स्वार्थी वृत्ति का प्रदर्शन किए जाने पर तीव्र खेद व निषेध व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री के बयान पर गहरा अफसोस और विरोध जताते हुए कहा कि वे सत्ता के लालच में गैरकानूनी और स्वार्थी रवैये का प्रदर्शन कर रहे हैं।
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image