कांग्रेस की ओर से पुणेकर मतदाताओं का तथा इंडिया गठबंधन नेता, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
पुणे। 
कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने कांग्रेस इंडिया गठबंधन की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर पुणेकरों को धन्यवाद दिया है।
 इस संबंध में श्री तिवारी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, 'पुणे शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र' में हुए चुनाव में पुणे की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर को अपना व्यापक जन समर्थन देते हुए उन्हें दूसरे स्थान पर 4,61,900 वोट दिए । इसके लिए 'पुणे के मतदाताओं को कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ओर से ढेर सारा धन्यवाद' ।  
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देशहित, महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक व्यवस्था, समाज के 5 घटकों के प्रति न्याय, बेरोजगारी और आर्थिक रूप से कमजोरों को आर्थिक सहायता,बहनों और किसानों के लिए लाभकारी नीतियां जैसे ज्वलंत मुद्दों और बुनियादी सवालों पर ठोस कार्यक्रम देकर चुनाव का सामना किया था। परिणामस्वरूप, लोगों ने 100 सीटों पर कांग्रेस पार्टी को प्राथमिकता दी और देश में 237 सीटों पर इंडिया अघाड़ी को वोट दिया और महाराष्ट्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी को स्पष्ट बहुमत मिला। 
रवीन्दर धंगेकर 
श्री तिवारी ने इस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि, हम इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज, निर्भय बनो अभियान, सामाजिक संगठनों के सदस्यों, मीडिया प्रतिनिधियों, पत्रकारों आदि को चुनाव में उनके योगदान के लिए काँग्रेस पार्टी की ओरसे उनका आभार व्यक्त करते हैं..!

पुणे लोकसभा क्षेत्र से पुणे की जनता द्वारा चुने गए उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को मिली जीत को पुणे मतदाताओंका जनादेश समझकर हम उनका अभिनंदन करते हैं। पुणे के तत्कालीन सांसद बॅरिस्टर विट्ठलराव गाडगिल के बाद पुणे के सांसद को राज्य मंत्री का पद मिलने पर कांग्रेस की तरफसे बधाई देते हुए प्रवक्ता श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस-इंडिया गठबंधन उनके मंत्री पद के अधिकार के कार्यकाल के दौरान पुणे शहर के अधिकाधिक विकास कार्य के लिए उन्हें सकारात्मक सहयोग की शुभकामनाएं व्यक्त करता है। 

        उन्होंने याद दिलाया कि ‘यूपीए कार्यकाल में जेएनएनयूआरएम के जरिए डॅा मनमोहन सिंह सरकार से मिले 750 करोड़ के फंड से पुणे शहर ने विकास का एक आयाम गढ़ा।


उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि, प्रधानमंत्री मोदी के हाथों करीब ढाई वर्ष पहले हुआ मुठा नदी सुधार परियोजना का भूमि पूजन समारोह उनकी मौजूदगी में होने के बावजूद अभी तक पूरा नहीं हुआ है । उन्होंने इन परियोजनाओं के तत्काल पूरा करवाए जाने की आशा व्यक्त की। 

     कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने पुणे के नागरिकों को आश्वासीत किया कि भविष्य में रचनात्मक दृष्टिकोण के आधार पर पुणे के मतदाताओं के फैसले को सिर माथे लगाते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर कांग्रेस-इंडिया गठबंधन पुणे शहर लोकसभा क्षेत्र में नागरीहित में कार्य जारी रखेगा । 

 साथ ही, श्री तिवारी ने बताया कि नागरिकों के कर के रूप में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी, कुछ दिन पहले हुई बारिश में पुणे शहर में बाढ़ आ गई और पुणे के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से दिए गए सार्वजनिक बयान में यह भी मांग की गई है कि राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को अपने अधिकार का उपयोग करते हुए संबंधित भ्रष्ट अधिकारियों/ठेकेदारों आदि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए जो इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
लॉक डाउन में भी मस्जिदों से अजान, यूपी के ग्रामीण अंचलों में बदस्तूर जारी है नमाज प्रथा
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ अजय चंदन वाला को पद से हटाया गया
Image