विश्व महामारी पर स्वच्छता दिवस का हुआ आयोजन



अमेठी।विश्व महामारी दिवस आयोजन गौरीगंज के सारीपुर गांव में वेलस्पन  संस्था के वेलनेतृत्व एवं वेल स्वास्थ्य  प्रोग्राम के अन्तर्गत  हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा  गांव सारीपुर में  पंचायत भवन पर विश्व महामारी स्वछता दिवस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमें  गांव की किशोरियो और महिलाओं की मौजूदगी रही। सबसे पहले स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया गया फिर कार्यक्रम की शुरुआत  करते हुए  परियोजना वेल नेत्रत्व के सहायक  बंटी यादव ने बताया कि प्रोजेक्ट वेल नेतृत्व एवं वेल  स्वस्थ के तहत हमें गांव की महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य और आजीविका से संबंधित जानकारी उपलब्ध करानी है।यह परियोजना वेलस्पन फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड नॉलेज द्वारा समर्थित है।सभी महिलाओं को माहवारी और हैल्थ के बारे में बिस्तार से समझाया गया और महिलाओं और किशोरी बालिकाओं से सवाल जबाव की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।उनसे सवाल पूछे जिसमें जो विजेता रही उसको पुरस्कार देकर सम्मानित किया।जिसमें मुख्य अतिथि गांव के प्रधान श्यामलाल गुप्ता, वेलस्पन फाउंडेशन से आशीष गुप्ता और हुमाना से अनीता चांदनी प्रियंका वंदना शीला और सीमा रही।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image