नदी में नहाने गया युवक डूबा,मौत

अमेठी से दुर्गेश शर्मा के साथ शिवांशु मिश्रा की रिपोर्ट (भगीरथ प्रयास)

मुसाफिरखाना (अमेठी)।भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर साथियों संग गोमती नदी में नहाने गया युवक डूब गया। मछुआरों व गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे के बाद युवक का शव नदी से निकाला गया। युवक दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करता था। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।क्षेत्र के गाजनपुर गांव निवासी पीयूष सिंह (19) शनिवार को गांव के कुछ साथियों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था। नहाते समय करीब 11 बजे नदी में डूब गया। पीयूष के साथ नहा रहे अन्य साथियों ने परिजनों के साथ ग्रामीणों को दी। नदी किनारे गांव के लोग एकत्र हो गए। जानकारी होने पर एसओ राजकुमार भी पहुंच गए। स्थानीय मछुवारों व गोताखोरों की मदद से नदी में पीयूष की तलाश शुरू हुई। सुबह 11 बजे से शुरू तलाश के बाद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब चार बजे घटनास्थल के पास पीयूष का शव बरामद किया। पीयूष शव मिलने पर परिवार व गांव में कोहराम मच गया।एसओ राजकुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव नदी से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दिल्ली से शनिवार को लौटा था

पीयूष दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। अपनी कमाई से परिवार की आर्थिक स्थित बेहतर बनाने में पिता का सहयोग कर था। शनिवार सुबह ही पीयूष दिल्ली से घर आया था। घर आने के बाद गर्मी अधिक होने से गोमती नदी में नहाने चला गया। ग्रामीणों की जुबां पर सिर्फ एक ही बात थी कि पीयूष को दिल्ली से मौत खींच लाई। ग्रामीण पीयूष को हंसमुख व मिलनसार बताते हुए कह रहे थे कि ऐसा युवक दोबारा नहीं मिलेगा। हर कोई पीयूष की मौत से गमगीन है।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image