कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर संत श्री श्री १०८ कुंज बिहारी जी महाराज महंत कुलदेवी माँ भवानी जमुआई देवी मंदीर बालाजी )श्री श्री १०८ डॉ. मोहनानंद जी महाराज (पुरानी गड़िया आश्रम) श्री श्री १०८ नारायण दास जी महाराज ( राम जानकी मंदीर खरिका)योगगुरु श्रीगीतानंद सरस्वती जी, श्री श्री १०८ राम शरण दास जी महाराज (ककहरा) आदि संतजन शामिल हुए l
पूज्यनीय संतजनो द्वारा लोगों को संतान धर्म के बारे में विस्तार से बताया गया, कार्यक्रम में लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे योग गुरु श्री गीतानंद सरस्वती द्वारा अपनी योग कला द्वारा लोगों को योग के गुण सिखाये गये।
इस कार्य क्रम में पधारे हुए संतजनो व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को श्रीफल व शॉल देकर समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह राजावत, व सदस्य जागीरदार सिंह, संजय सिंह, कुलदीप सिंह, भानु प्रताप सिंह, आदि द्वारा सम्मानित किया गयाl कार्य क्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया संजीव कांकर, भिंड जनपद अध्यक्ष पति राम कृष्ण बघेल आदि गण मान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम का मंच संचालन मुनेश सिंह राजावत सरपंच लहलोरी द्वारा किया गया।