कछवाह घार किसान विकास एवं समाज़ सुधार समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम संपन्न
(अशोक सिंह कुशवाह) भिण्ड, मध्य प्रदेश/भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : कछवाह घार किसान विकास एवं समाज़ सुधार समिति द्वारा गुडी पाडवा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम के साथ राम जानकी मन्दिर सगरा ताल,(नया गांव) भिण्ड में मनाया गयाl इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।  
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर संत श्री श्री १०८ कुंज बिहारी जी महाराज महंत कुलदेवी माँ भवानी जमुआई देवी मंदीर बालाजी )श्री श्री १०८ डॉ. मोहनानंद जी महाराज (पुरानी गड़िया आश्रम) श्री श्री १०८ नारायण दास जी महाराज ( राम जानकी मंदीर खरिका)योगगुरु श्रीगीतानंद सरस्वती जी, श्री श्री १०८ राम शरण दास जी महाराज (ककहरा) आदि संतजन शामिल हुए l 

पूज्यनीय संतजनो द्वारा लोगों को संतान धर्म के बारे में विस्तार से बताया गया, कार्यक्रम में लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे योग गुरु श्री गीतानंद सरस्वती द्वारा अपनी योग कला द्वारा लोगों को योग के गुण सिखाये गये।

इस कार्य क्रम में पधारे हुए संतजनो व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को श्रीफल व शॉल देकर समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह राजावत, व सदस्य जागीरदार सिंह, संजय सिंह, कुलदीप सिंह, भानु प्रताप सिंह, आदि द्वारा सम्मानित किया गयाl कार्य क्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया संजीव कांकर, भिंड जनपद अध्यक्ष पति राम कृष्ण बघेल आदि गण मान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये ।  
कार्यक्रम का मंच संचालन मुनेश सिंह राजावत सरपंच लहलोरी द्वारा किया गया।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image