भिण्ड, मध्य प्रदेश/भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क: गुडी पडवा से प्रारंभ होने वाले हिंदू नवबर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक ९ अप्रैल २०२४ मंगलवार के दिन सुबह १० बजे से कछवाह घार किसान विकास एवं समाज़ सुधार समिति द्वारा भव्य कार्य क्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन राम जानकी मन्दिर ग्राम सगरा ताल जिला भिण्ड में होगा । कार्य क्रम धूम धाम से मनाने के लिये समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह राजावत व सक्रिय सदस्य समाजसेवी भानु प्रताप सिंह कछवाह द्वारा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।