‘मोदी युग’ का बढ़ा कर्ज उतारने का संकल्प बीजेपी के घोषणापत्र में क्यों नहीं..?
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का तीखा सवाल
पुणे, 20 अप्रैल: मोदी सरकार आने से पहले 2014 तक डाॅ. मनमोहन सिंह के यूपीए 1 और 2 के तहत, देश ने जीडीपी विकास दर, आयात-निर्यात दर, ‘डॉलर-से-रुपया दर’ और मुद्रास्फीति दर को उचित रूप से नियंत्रित किया था। 2014 के अंत में देश पर कुल बकाया कर्ज 53.87 लाख करोड़ रुपये था, जो आज (2024) में बढ़कर 205 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस को उतारने के लिए भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में कहीं भी मोदी की कोई गारंटी या योजना या कोई संकल्प क्यों नहीं है? यह ज्वलंत सवाल महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोपाल तिवारी ने भाजपा से पूछा है। ‘कांग्रेस ने इस बात की कड़ी आलोचना की कि मोदी सरकार अपने समय में देश पर चार गुना बढ़े कर्ज को आसानी से छिपा रही है।’


 इस संबंध मंे जारी एक बयान मंे गोपालदादा तिवारी ने कहा है कि, 2009-2014 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार ने 126 रुपये प्रति लीटर कच्चा तेल खरीदने के बाद भी पेट्रोल 68 रुपये प्रति लीटर, डीजल 39 रुपये प्रति लीटर और घरेलू एलपीजी 390 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध कराया।
कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल दादा तिवारी ने यह बात भी याद दिलाई कि, फिर भी यूपीए सरकार के दौरान ‘भारत एक आर्थिक महाशक्ति बन कर उभरा। 


  श्री तिवारी ने डॉ. मनमोहन सिंह सरकार के हटने से पहले उस समय देश की आर्थिक स्थिति की हकीकत याद दिलाते हुए कहा कि भारत पर 64 साल और 2014 तक 14 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में कुल मिलाकर 53.87 लाख रुपये का कर्ज था। यह कर्ज बढ़कर अब 205 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस ‘चार गुना कर्ज वापसी’ को लेकर बीजेपी के घोषणापत्र में कहीं भी मोदी की कोई गारंटी या संकल्प नहीं है।
साथ ही माल्या, मोदी, चोकसी, ऋषि अग्रवाल आदि द्वारा देश के राष्ट्रीय बैंकों को लूटकर लिए गए पैसे को वापस लाने के संबंध मंे मोदी ने कहीं भी कोई गारंटी नहीं दी है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कड़ा विरोध जताया। 
उन्होंने कहा कि लगातार अपनी विफलता का ठीकरा पिछली सरकार नेहरू-गांधी पर फोड़कर मोदी सरकार द्वारा उस समय की सरकार को बदनाम नहीं किया जा सकता। 
यदि मोदी सरकार का कार्यकाल ‘कम से कम आंशिक रूप से प्रदर्शित’ होता, तो उसने 2014 से 2024 तक कुल ऋण वृद्धि की वास्तविकता दिखाते हुए एक श्वेत पत्र जारी किया होता।

 बहरहाल, आरबीआई की गंगा जली को छूने में शर्म महसूस करने वाली और देश को कर्ज में डुबाने वाली भाजपा कोेे मोदी की फिजूलखर्ची के कारण देश के ‘ कर्ज में चार गुना बढ़ोतरी’ की जिम्मेदारी लेनी होगी। भाजपा सिर्फ ‘मोदी की गारंटी’ का प्रचार करने, राम का नाम लेने और चोरी का समर्थन करने से बच नहीं पाएगी। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने यह भी चेतावनी दी है कि बीजेपी को भविष्य में देश की डूबती अर्थव्यवस्था का जवाब देना होगा।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image