लोकतंत्र में जनता की 'दूसरी पसंद’ के निर्माण में कांटें बोने वालों को निष्कासित करें...
विरोधियों के रास्ते में कांटे बोना 'मोदी-शाह के आसुरी शक्ति का प्रतीक'...

महाराष्ट्र  राज्य कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी की तीखी आलोचना..! 
पुणे दि 24 मार्च : लोकतंत्र में ‘विपक्षी दल’ यह जनता का 'दूसरा विकल्प' होता है । लेकिन सत्ता में वापसी न कर पाने के डर से, सत्ता का दुरुपयोग करके, चुनाव के दौरान ही ‘कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की राह में’ येनकेन कांटे बोने का काम ‘मोदी-शहा की भाजपा’ कर रही है । यह उनकी राजनैतिक ‘असुरी-शक्ती’ का प्रतिक है । ऐसी तिखी आलोचना महाराष्ट्र कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने की ..! 

           फिर से सत्ता में रहने के लालच में 'चुनाव काल’ के दौरान भी कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करना, ईडी - सीबीआय को इस्तमाल करके प्रतिद्वंद्वी पार्टी को बदनाम करने की कुटिल कोशिशें करना, विरोधी पार्टी के प्रचार कार्य में बाधा डालना आदी हथकंडेमोदी-शाह के  राजनैतिक आसुरी शक्ती को ही दर्शाता है । 

‘संवैधानिक लोकतंत्र’ की रक्षा के लिए जनता को होली की आग में 'असुरी राजनैतिक शक्ति को नष्ट' करना होगा और ‘कांग्रेस प्रणीत इंडीया अलायन्स’ सरकार की स्थापना करनी होगी । जो देश को चौगुने कर्जे से बचा सके, रोजगार दे सके, महंगाई पर अंकुश लगा सके और सामाजिक सदभावना तथा अमन - शांती, प्यार तथा भाईचारा प्रस्थापित कर सके । होली के इस पवित्र त्योहार पर सौहार्द-शांति तथा समृध्दी की शुभ कामना देते हुए, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने होली के मौके पर महाराष्ट्र की जनता से देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए आसुरी शक्तीयोंका होलीका दहन करने की अपील की है ।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image