पीएम मोदी “ड्रग्स मुक्त देश” की गारंटी क्यों नहीं देते..?
कांग्रेस का ज्वलंत सवाल
पुणे 23 फ़रवरी, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : 
महाराष्ट्र सहित देश भर में बड़े पैमाने पर पकड़ी जा रही ड्रग्स ने मोदी सरकार के, 'देश की युवा पीढ़ी' को लेकर झूठी चिंता की पोल खोल दी है। 
बात-बात में गारंटी की बात करने वाले पीएम मोदी आखिर देश को ड्रग्स मुक्त करने की गारंटी देशवासियों को क्यों नहीं देते? यह ज्वलंत सवाल महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की ओर से उठाया गया है।

कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति की जारी कर कहा है कि, 
पुणे पुलिस कमिश्नर और उनकी टीम हर दिन अलग-अलग जगहों से ड्रग्स पकड़ रही है और जब्त कर रही है यह सराहनीय है..। पर देश में 10 साल से मोदी सरकार है, फिर भी करोड़ों की ड्रग्स कहां से आई (?) सरकार की नाक के नीचे युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाली ड्रग्स का खेला होता रहा और भाजपा सरकार को या तो इसकी भनक नहीं लगी या फिर उसने जानबूझकर आंखे मूंदे रखा, क्या यह सरकार की विफलता नहीं है..? 
काँग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने जोर देकर कहा कि सत्ता में बैठी बीजेपी को इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी।
श्री तिवारी ने मांग की है कि, 'गृह विभाग' को कुछ महीने पहले गुजरात में अडानी के 'मुंद्रा पोर्ट' पर जब्त की गई करोड़ों रुपये की ड्रग्स को नष्ट करने के सबूतों का भी खुलासा करना चाहिए।  
देश और प्रदेश में 70 साल में सबसे ज्यादा अपराध बढ़ा है, बेरोजगारी दर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर देश के युवाओं को नशे की गर्त में धकेला जा रहा है। 
 कांग्रेस ने यह भी सवाल किया है कि मोदी सरकार यह गारंटी क्यों नहीं देती जिससे देश के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने का पाप करने की कोई हिम्मत न करे। “क्या केंद्रीय गृह विभाग को देश की सीमा पार कर देश में आने वाला नशीला पदार्थ नजर नहीं आता”….?
भाषणजीवी सिर्फ “देश सुरक्षीत हाथों मे है” यह बयानबाजी तक ही सिमित रखते है क्या..? 

देश मे बढता ड्रग्ज माफीया का जाल ऊजागर होते देखकर, संतापजनक सवाल काँग्रेस राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने ऊठाये है..।
कांग्रेस प्रवक्ता श्री तिवारी ने यह भी कहा है कि, यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार इन ‘नशीली दवाओं’ को देश मे आनेसे रोख नहीं सकी..! 
इसके चलते राज्य और पुणे पुलिस पर ड्रग्स पकड़ने का अतिरीक्त काम बढा है।      
          कांग्रेस ने कहा है कि यह देश के गृह विभाग के लिए शर्म की बात है कि पुलिस को अन्य सुरक्षा तथा अपराधोंपर ध्यान देने का समय सीमित हो रहा है..। 

  कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि क्या 'पुणे शहर और महाराष्ट्र', जो कभी देश में एक सुरक्षित और सांस्कृतीक शहर के रूप में जाना जाता था, को ड्रग माफिया का केंद्र बनता जा रहा है..? 
 प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने आक्रोश भरा सवाल करते हुए पूछा है कि ससून अस्पताल से ड्रग रैकेट चलाने वाले डॉ. संजीव ठाकुर को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया (?) ड्रग माफिया ललित पाटिल के खिलाफ आरोप पत्र दायर क्यों नहीं किया गया?
कांग्रेस ने दावा किया कि बड़े शहरों में देर रात तक चलने वाले हुक्का पार्लरों और पबों की संख्या बढ़ रही है और आतंकवादी गतिविधियां तथा महिलाओं के खिलाफ भी हिंसा बढ़ रही है यह चिंताजनक बात है..।
इसलिए “मोदी सरकार देश को ड्रग्स मुक्त कराने की गारंटी” क्यों नहीं दे रही है? उन्होंने यह भी कहा कि क्या सरकार के हाथ ड्रग्स माफिया के नीचे दबे हुए हैं (?) यह बड़ा सवाल है..,!
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image