हर दृष्टिकोण से सराहनीय है केंद्र का अंतरिम बजट : विनोद शिवनारायण बंसल
पुणे : केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट हर दृष्टिकोण से सराहनीय है। इससे जहां मध्यम वर्गीयों को ₹700000 तक की कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा वही यह बजट देश के विकास का नया द्वारा भी खोलने वाला है। केंद्रीय बजट को लेकर अग्रवाल समाज फेडरेशन के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ उद्यमी विनोद शिवनारायण बसल ने यह राय व्यक्त की है।


श्री बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में सभी के साथ विश्वासपूर्वक काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस साल का बजट एक अंतरिम बजट है, लेकिन यह व्यापक और अभिनव है। बजट में देश के गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों, इन चार कारकों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।  
इस बजट में सबसे खास बात यह है कि इसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि किन चार तत्वों पर उत्थान के लिए काम करना है। वे घटक गरीब, महिलाएं, युवा और किसान हैं।


 उन्होंने यह भी कहा कि बजट से हरित और समावेशी विकास पर जोर स्पष्ट है। प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल के पिछले 10 साल परिवर्तन के काल रहे हैं, इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। 2019 में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3.1 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ शुरू हुई यह विकास यात्रा विकसित भारत के सपने के साथ 2023-24 में 11.11 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान तक पहुंच गई है। और इसी ताकत के साथ ये विकास यात्रा नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगी।  


श्री बंसल ने कहा कि देश की रेलवे देश के लोगों की लाइफ लाइन कही जा सकती है। रेलवे के लिए भी बजट में पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया है। यह केंद्र सरकार की सकारात्मकता को दर्शाता है। अकेले पुणे की बात करें तो पुणे मंडल को इस बजट में 1132 करोड रुपए की निधि प्राप्त हुई है। इससे अनेक विकास कार्य संभव हो सकेंगे।
कुल मिलाकर हर दृष्टिकोण से यह बजट सराहनीय है।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image