अंततः धनपतगंज से हटाए गए वीडियो पंकज कुमार!
 
सीडीओ ने परियोजना निदेशक को धनपतगंज का सौंपा प्रभार

सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : अपने अक्खड़पन के चलते धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र की जनता और उच्चाधिकारियों की आंखों में लगातार खटकने वाले धनपतगंज ब्लॉक के वीडियो पंकज कुमार को अंततः धनपतगंज के वीडियो पद से हटा दिए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। खबर है कि सीडीओ अंकुर कौशिक ने धनपतगंज ब्लॉक का चार्ज परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण कृष्ण करुणाकर पाण्डेय को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार श्री पांडे ने धनपतगंज के वीडियो का अतिरिक्त प्रभार स्वीकार लिया है। 

गौरतलब है कि मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक अनुशासन के मामले में इन दिनों काफी सख्त हैं वह भ्रष्टाचार की शिकायत पर भी तेजी से कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में कुरवार ब्लॉक और सुल्तानपुर जिले के अन्य ब्लॉकों के शीर्ष पदाधिकारियों पर भी गाज गिरी है।

बहरहाल परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने धनपतगंज का चार्ज लेने के पश्चात कहा कि अधिकारियों के आदेश का पालन कर लिया गया है । ब्लॉक क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएंगे , जिससे योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्तियों को आसानी से मिल सके ।


 वहीं मिली जानकारी के अनुसार सीडीओ अंकुर कौशिक ने मोतिगरपुर ब्लाक का प्रभार देख रहे जेई संतोष कुमार गौतम को भी हटा दिया है।

भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ महेंद्र प्रताप के साथ कैलाश शंकर तिवारी की रिपोर्ट
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image