हरौरा बाजार में दिल झकझोर देने वाला हादसा


 बिजली के करेंट से राकेश अग्रहरी की दर्दनाक मौत

हरौरा बाजार /सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के हरौरा बाजार में आज एक दिल झकझोर देने वाला हादसा हुआ। यह हादसा बिजली का करेंट लगने से हुआ है। हरौरा बाजार चकिया मोड़ निवासी राकेश अग्रहरी पुत्र राजदेव अग्रहरी उम्र करीब 40 साल, की इस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है जिसके चलते हरौरा बाजार औैर आस पास के इलाके में शोक की लहर दौड़ रही है। 

 इस संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार राकेश अग्रहरी बाजार में चाट का ठेला लगाते थे। वे यह बिजनेस प्रतिदिन शाम को करते थे जिसके लिए उन्हें लाइट की आवश्यकता होती थी। बल्ब जलाने के लिए वह बैटरी का प्रयोग करते थे। यही बैटरी चार्ज करने के लिए राकेश आज शनिवार 24 जून 2023 की दोपहर करीब पौने तीन बजे घर में लगे बिजली के स्वीच बोर्ड के पास गए थे। अचानक उन्हें बिजली का करेंट लगा और वे वहीं गिर पड़े। 

 दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों व पड़ोसियों ने राकेश को सीएचसी धनपतगंज पहंुचाया जहां उनकी स्थिति नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूत्रों से खबर मिली है कि जिला अस्पताल में उन्हें उपचार पूर्व ही मृत घोषित कर दिया गया है। 

 राकेश अग्रहरी के पीछे पिता, पत्नी और दो तीन छोटे बच्चे जिसमें एक बालिका और दो लड़कों का समावेश है। 

 इस दुर्घटना से हरौरा बाजार और  आस पास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक राकेश के प्रति भगीरथ प्रयास भी शोक संवेदना व्यक्त करता है और जन सामान्य को ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए  सावधानी बरतने की सलाह देता है। 

Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image