अयोध्या में भव्य अग्रसेन भवन बनाएगा अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे : कृष्णकुमार गोयल
फेडरेशन के 91 सदस्यों व पदाधिकारियों ने किया रामलला का दर्शन
सुल्तानपुर, 6 मई :  अपने देश सहित समूची दुनिया के अग्रवाल, भगवान श्री रामलला के दर्शन करने   हर दिन बड़ी संख्या में अयोध्या आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए  अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे, अयोध्या में भव्य अग्रसेन भवन का निर्माण करेगा। यह भवन ऐसा होगा जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी।  यह जानकारी अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री कृष्णकुमार गोयल ने आज यहां सुल्तानपुर में पत्रकारों को दी।  

इस अवसर पर मंच पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री विनोद शिवनारायण बंसल, सेक्रेटरी केएल बंसल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम पी गोयल, मुख्य समन्वयक श्रीमती नीता चंद्रशेखर अग्रवाल और मीडिया समन्वयक श्री लवकुश तिवारी मौजूद थे। 
 गौरतलब है कि पुणे से अग्रवाल समाज फेडरेशन के तत्वावधान में 91 प्रतिष्ठित उद्यमियों उद्योगपतियों का एक दल विगत 4 मई से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के दौरे पर है।  इस दल ने लखनऊ से नैमिषारण्य पहुंचकर वहां पवित्र तीर्थ का दर्शन लाभ लिया और उसके पश्चात 5 मई को अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में हनुमान जी, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री राम लला का दर्शन लाभ लिया।  
अयोध्या से सुल्तानपुर के रास्ते प्रयागराज जाते हुए अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार गोयल ने सुल्तानपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। 
 श्री गोयल ने फेडरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर समाज के लिए काम कर रहा है।  पुणे में अग्रवाल समाज के जितने भी संगठन है फेडरेशन उन सभी का नेतृत्व करता है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार ने देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बड़े ही सुनियोजित तरीके से धार्मिक पर्यटन के विकास का सिलसिला शुरू किया है इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ है और आज भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के आने से कानून व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।  
  श्री गोयल ने अयोध्या में भगवान श्री राम लला के मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज कहीं न कहीं अपने आप को भगवान श्री राम के वंशज के रूप में मानता रहा है इसलिए हम सभी के मन में भगवान श्री राम के दर्शन की ललक लंबे समय से रही है मंदिर बनने से पहले और मंदिर बनने के बाद इस प्रकार दोनों दर्शन का हमारा संकल्प है।  मंदिर बनने से पहले का दर्शन हम सभी ने गुरुवार 5 मई को किया। राम मंदिर का निर्माण जिस भव्यता के साथ हो रहा है उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।  रही बात उत्तर प्रदेश की तो अब उत्तर प्रदेश आज से 15 साल पहले वाला उत्तर प्रदेश नहीं है अब यह उत्तम प्रदेश में बदल चुका है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी जी और पीएम मोदी जी बधाई के पात्र हैं।  
 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री विनोद शिवनारायण बंसल जी ने  बताया कि  हिंदू धर्म में नैमिषारण्य अयोध्या प्रयागराज और काशी जैसे तीर्थ को विशिष्ट महत्त्व दिया गया है। इन तीर्थ का  दर्शन लाभ लेने के लिए हमारे साथ 91 सदस्य यहां आए हुए हैं।  यह सभी सदस्य समाज के लिए  उत्तम उदाहरण  होंगे। अब अयोध्या वास्तव में भव्य और अति सुंदर लगने लगा है।  
 फेडरेशन के सेक्रेटरी सीए श्री केएल बंसल ने कहा कि दुनिया भर से बड़ी संख्या में हिंदू अयोध्या आते हैं ऐसे तमाम हिंदुओं के लिए अयोध्या में अग्रोहा धाम बनाने का हम सब का संकल्प है इसके लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री गोपाल शरण जी ने मुख्यमंत्री योगी जी से यहां धाम बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की है हमारा विश्वास है कि जल्द ही यह मांग पूरी होगी और कार्य शुरू होगा।  
 समन्वयक श्रीमती नीता चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि सभी अग्र वंशज भगवान राम के जेष्ठ पुत्र कुश के ही वंशज हैं इसलिए अयोध्या आकर हमें ऐसा प्रतीत हुआ जैसे हम अपने मूल गृह नगर और अपने घर पर पहुंच गए हैं।
अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार गोयल उनके भ्राता राजेंद्र गोयल फेडरेशन  उपाध्यक्ष श्री विनोद बंसल  ,महिला समिति अध्यक्षा और यात्रा समन्वयक श्रीमती नीता चंद्रशेखर अग्रवाल और फेडरेशन की उषा गोयल ने सुल्तानपुर में स्थित  पांडव कालीन कल्पवृक्ष के दर्शन लाभ लिए।

Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image