लखनऊ, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : उत्तर प्रदेश में स्थानीय नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज नगर निकाय के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान आज लखनऊ में पूरी तरह लॉकडाउन का नजारा देखने को मिला। राजधानी के किसी भी इलाके में किसी भी मोहल्ले में कोई भी दुकान, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग सेंटर, होटल, पान की दुकान कुछ भी नहीं खुला है। सभी के शटर कोरोना लॉकडाउन की तरह ही बंद नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का वाहन ही आते जाते सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में जब भगीरथ प्रयास ने स्थानीय लोगों से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि यह नगर निकाय चुनाव योगीराज में हो रहे हैं। चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसलिए पूरे शहर में लॉकडाउन कर दिया गया है। घर से यदि कोई निकल रहा है तो वह सिर्फ वोटिंग के लिए निकल रहा है अन्यथा पूरा शहर अपने घरों में ही कैद हो गया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल यहां प्रशासन बना रहा है और बता रहा है इतना खतरनाक माहौल यह वास्तव में था नहीं फिर भी आज वोटिंग के नाम पर शहर के सभी इलाकों को पूरी तरह बंद करवा दिया गया है। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि इस लॉकडाउन का खामियाजा सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को नगर निकाय चुनाव में ही उठाना पड़ेगा।
बहरहाल वोटिंग के लिए पूरे शहर में लॉकडाउन करवाया जाना यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं लग रहा है। देखना यह है कि कानून व्यवस्था के नाम पर राजधानी लखनऊ में किए गए lock-down का क्या असर निकाय चुनाव पर पड़ता है।
भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए लखनऊ से editor-in-chief लव कुश तिवारी की विशेष रिपोर्ट