इस संबंध में पुलिस सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार मृतकों में 1 बच्चे का भी समावेश है इस सड़क हादसे से पूरे जिले में खलबली मच गई है दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रेस को इसकी जानकारी दी यहां हम वह वीडियो आपसे शेयर कर रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं.
पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आज दिनाँक 12/3/23 को समय 12:10 को पूर्वांचल एक्स्प्रेवे km. 183 पर लखनऊ की तरफ से आ रही गाड़ी स्विफ्ट डेजीएर up 14 cm 6668 आगे खड़े डंफर up 83 T 4054 मे पीछे से आकर भिड़ गयी जिसमे सवार 3 महिलाएं व 2 पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। एक 4 साल का बच्चा मृतक पहले से है मौजूद था। जिनके नाम
1- साहिल खान s/० गुडू उम्र 19 वर्ष
2 - शारुख ड्राइवर जो गाड़ी चला रहा था
3 - साइना खातून w/o गुड्डू उम्र 37 वर्ष
4- जमिला w/o जमाल
5- रुखसार w/o सलीम उम्र 31 वर्ष नि गण सासाराम बिहार के रहने वाले थे।
6 - मृतक बच्चा एहसान गौस s/o सलीम थे।
बरहाल मृतकों की शिनाख्त के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शांति व्यवस्था बहाल है और यातायात को दुबारा सुचारू कर दिया गया है परंतु यह सवाल अपने आप में अभी भी खड़ा है कि आखिर इस प्रकार के हादसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आए दिन क्यों हो रहे हैं और यह कब थंब एंगे.