सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क ब्यूरो महेन्द्र प्रताप की रिपोर्ट: होली खेलने के पश्चात नदी में रंग छुड़ाने के लिए नहाने गए 4 युवा गोमती नदी में डूबे । 4 युवाओं की नदी में डूबने से मौत हो गई। पहले दिन यानी कि होली के दिन 8 मार्च 2023 को तीन लाशे गोताखोरों ने बरामद की जबकि चैथे व्यक्ति की लाश आज 9 मार्च को बरामद हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा यहां क्लिक करें और देखें वीडियो
बतादें कि, गोमती नदी में होली खेलने के बाद नदी में नहाकर रंग छुड़ाने के लिए नहा रहे चार युवा नदी में डूब गए और उनकी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। गोमती नदी सीताकुंड घाट पर नहाने गए और डूब गए जिन युवाओं की लाशें बरामद हुई हैं उनमें (1) गया प्रसाद सन ऑफ राम सहाय साहू उम्र 40 वर्ष गांधी स्कूल बाद मंडी खैराबाद सुलतानपुर (2) शक्ति पुत्र राठौर निवासी शाहगंज सुल्तानपुर (4 ) अमित राठौर सुल्तानपुर (4) लालू यादव अवनीश यादव निवासी अंबे नगर योगीवीर सुल्तानपुर का समावेश है।
पुलिस व गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय में लाया गया जबकि चैथे व्यक्ति की लाश आज 9 मार्च को बरामद हुई है। इस दुर्घटना ने होली जैसे रंगीन पर्व पर सुल्तानपुर शहर के चार घरों का दीपक बुझाते हुए कोहराम मचा दिया है।
नगर कोतवाली पुलिस ने गोमती नदी से बरामद किया चैथा शव। चैथे युवक की पहचान शक्ति पुत्र अनिल निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई है। एनडीआरएफ और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त पड़ताल में डेड बॉडी मिली। कल अपराहन 3 बजे गोमती नदी के सीताकुंड घाट की तरफ चार युवक डूबे थे । नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, शुरू की जा रही पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई।
आपको बतादें कि दुर्घटना की खबर मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंची थीं और अपनी देखरेख में राहत व बचाव कार्य करवाया था। शासन प्रशासन की तत्परता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डूबने के कुछ ही घंटांे के भीतर तीन युवाओं के शवों को बरामद कर लिया गया था जबकि आमतौर पर ऐसे मामलों में शव 24 घंटे बाद ही बरामद होते रहे हैं।
बहरहाल इस साल सुल्तानपुर में होली का रंगीन पर्व बदरंग हो गया। शहर में शोक व्याप्त हो गया। चार घरों से निकलने वाली दिल दहलादेने वाली चीत्कारें होली पर तो गूंजीं ही आज भी यह चीत्कारें दिल दहला रही हैं। दोबारा ऐसा हादसा न हो इसके लिए जिला प्रशासन व्यापक उपाययोजना बनाने की कवायद में लग गया है।