मध्य रेल पुणे मंडल ने होली के अवसर पर चलाईं त्यौहार विशेष गाड़ियां
पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क :     रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली के अवसर पर पुणे से दानापुर, अजनी तथा करमाली के लिए त्यौहार विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है ।
        पुणे से दानापुर विशेष गाड़ी 
1. गाड़ी सं. 01123 पुणे - दानापुर एक्सप्रेस शनिवार दिनांक 04 मार्च को पुणे से 19.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुचेंगी I गाड़ी सं. 01124 दानापुर - पुणे एक्सप्रेस सोमवार दिनांक 06 मार्च को दानापुर से 06.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशन पर रुकेगी । इस गाड़ी में 10 स्लीपर, 06 एसी थ्री, दो एसी टू तथा 05 सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे I

पुणे से अजनी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी
2. गाड़ी सं. 01443 पुणे – अजनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 28 फरवरी से 14 मार्च तक की अवधि में प्रति मंगलवार को पुणे से 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुचेंगी I गाड़ी सं. 01444 अजनी - पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 01 से 15 मार्च तक की अवधि में प्रति बुधवार को अजनी से 19.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, नांदुरा, अकोला, बडनेरा, धामनगांव तथा वर्धा स्टेशन पर रुकेगी I इस गाड़ी में 13 एसी थ्री कोच रहेंगे ।

पुणे से करमाली एक्सप्रेस विशेष गाड़ी
3. गाड़ी सं. 01445 पुणे – करमाली एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 24 फ़रवरी से 17 मार्च तक की अवधि मे प्रति शुक्रवार पुणे से 17.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे करमाली पहुचेंगी I गाड़ी सं. 01446 करमाली- पुणे एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 26 फ़रवरी से 19 मार्च तक की अवधि मे प्रति रविवार को करमाली से 09.20 बजे रवाना होकर 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी I रास्ते में यह गाड़ी लोनावला , कल्याण ,पनवेल ,रोहा ,मानगाव,वीर ,खेड ,चिपलून , सावर्डा,संगमेश्वर रोड,रन्तागिरी, अडावली,राजापुर रोड,वैभववाड़ी रोड, कणकवली,सिंधुदुर्ग ,कुडाल,सावंतवाड़ी रोड तथा थिविम स्टेशन पर रुकेगी | इस गाड़ी में 11 स्लीपर, 04 एसी थ्री, एक एसी टू तथा 06 सामान्य श्रेणी कोच रहेंगेI

4. गाड़ी संख्या 02131 पुणे –जबलपुर एक्सप्रेस की अवधि 26 जून तक तथा गाड़ी संख्या 02132जबलपुर –पुणे एक्सप्रेस की अवधि 25 जून तक बढाई गई है I 
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image