पुणे में G-20 परिषद का आयोजन!
शहर में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू, पुलिस भी सुरक्षा चौकस करने में जुटी

 पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क: पुणे के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में जी-20 परिषद का आयोजन किया गया है। इस परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 देशों के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे जबकि परिषद में भारत सहित अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, इंगलैंड, अमेरिका और यूरोपीय महासंघ के राष्ट्राध्यक्ष, प्रधानमंत्री, अथवा उन देशों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे। 

   अभी तक जी-20 परिषद विदेशों में ही होती रही है और परिषद के अध्यक्ष विदेशी ही होते रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी-20 देशों के अध्यक्ष नामित हुए हैं और जी-20 परिषद पहली बार भारत में होने जा रही है। उसमें भी खास बात यह कि महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और शैक्षिक राजधानी कहे जाने वाले पुणे शहर को जी-20 परिषद की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। 

 इसके मददेनजर जहां पुणे और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की ओर से सुरक्षा संबंधी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और उनका रिहर्सल हो रहा है, वहीं पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत, सड़क के किनारे साफ-सफाई, रंग रोगन आदि का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। विशेष बात यह कि यह सभी तैयारियां 10 जनवरी तक पूरी कर लिए जाने पर मनपा आयुक्तों की ओर से विशेष जोर दिया गया है। 

 दौरान पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्तों ने पुणे मेट्रो के अधिकारियों के साथ भी उच्चस्तरीय बैठक की है और मेट्रो संबंधी अधिकाधिक कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण करने की भरपूर कोशिश करने की बात बैठक में कही गई है। इतना ही नहीं मेट्रो के जो स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गए हैं उनकी रंगाई-पुताई और जहां आवश्यक है ऐसे मेट्रो पिलर पर भी रंगाई-पुताई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 पुणे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सेनापति बापट रोड तक साफ-सफाई और रंगाई पुताई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। खासकर उन मार्गों पर जिन मार्गों से जी-20 परिषद के लिए विदेशी मेहमानों को आना है। इसके अलावा उन संभावित ऐतिहासिक इमारतों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जहां विदेशी अतिथि बिजिट के लिए जा सकते हैं।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image