परीक्षा का टेन्शन बिल्कुल न लें छात्र-छात्राएं: कुलगुरू डॉ कारभारी काले

 कहा- कहा योग साधना के द्वारा मनःशांति का करें उपाय


पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यहां खड़की शिक्षण संस्था के आलेगांवकर विद्यालय प्रांगण में किया गया था। इस कार्यक्रम का लाभ खड़की शिक्षण संस्था के विभिन्न शाखाओं, कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के 1238 छात्र-छात्राओं ने उठाया।  


 इस कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के कुलगुरू डाॅ. कारभारी काले, राजेश पांडे, संस्था के मानद  अध्यक्ष एड. एस के जैन, अध्यक्ष श्री कृष्णकुमारजी गोयल, सचिव श्री आनंद छाजेड, सहसचिव श्री सुरजभान अगरवाल, श्री राजेंद्र भुतडा, श्री शरद अवस्थे, श्री राजेश अगरवाल और  टिकाराम जगन्नाथ कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय चाकणे उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना आनंद छाजेड़ ने किया। 



 अपने संबोधन में पुणे युनिवर्सिटी के कुलगुरू डाॅ. काले ने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय तैयारी को लेकर आने वाले टेंशन पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे समय टेंशन नहीं लेना चाहिए। टेंशन से काम बिगड़ जाता है, जिन प्रश्नों का उत्तर दिमाग में होता भी है वह भी समय पर याद नहीं आते हैं इसलिए विद्यार्थियों को परीक्षा का टेंशन बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग और योग साधना के माध्यम से छात्र छात्राएं ऐसे समय में मन को शांत रखें, निश्चित ही सबकुछ ठीक ही होगा। 


 इसी संबंध में राजेशपांडे ने अपने भाषण में पीएम मोदी की इस संकल्पना से होने वाले लाभ और परिवर्तन की जानकारी छात्रों को दी। इसी अवसर पर अनेक विद्यार्थियों ने पीएम के इस कार्यक्रम से परीक्षा का डर खत्म हो जाने की जानकारी भी इस अवसर पर दी। श्री पांडे ने इस कार्यक्रम के लिए खड़की शिक्षण संस्था और संस्था के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमारजी गोयल व डा चाकणे का कौतुक भी किया। 



 एड. एस के जैन ने खडकी शिक्षण संस्था के परंपरा के बारे में अपने भाषण में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी उत्तम खिलाड़ी के रूप में तो जाने ही जाते हैं वे परीक्षा में भी भारी सफलता अर्जित करेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है। 


 इसी अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार गोयल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को कुलगुरू सर से शुभकामनाएं मिल ही गई हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी आपको आपको शुभकामनाएं मिल रही हैं, ऐसे में आप सभी परीक्षा में निश्चित ही पास होंगे यह मुझे विश्वास है परन्तु फिर भी आप सभी को परीक्षा में पास होने के लिए उत्तम पढ़ाई करने का यहां सकल्प लेना चाहिए। उपस्थित विद्यार्थियों ने इस आशय का संकल्प भी श्री गोयल के समक्ष लिया। 


  कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।  इन सब में प्रथम आए छह विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। इसमें चेतन दत्ताजी गायकवाड विद्यालय के  व चित्रकला महाविद्यालय और सी के गोयल महाविद्यालय व जी एम आर्य विद्यालय के विद्यार्थियों की सराहना व कौतुक किया गया।  



 कार्यक्रम का  सूत्रसंचालन प्राचार्य संजय चाकणे ने किया  जबकि आभार श्री शरदचंद्र बोटेकर ने व्यक्त किया।  तकनीकि सहायता  प्रा. राजेंद्र लेले और  श्री. अमोल आमराव ने किया। इस अवसर पर सभी मुख्याध्यापक श्रीमती सरिता नायर श्री गायकवाड श्रीमती काकडे व बड़ी संख्या में शिक्षक वर्ग मौजूद था। 

Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image