कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) आलोक कुमार सिंह के आशीर्वचनओं के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा संकाय के सभी विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण परिवेश में रह रहे परिवार में साक्षरता ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता का कार्य किया गया ।
ग्राम प्रधान अमर बहादुर यादव ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ० बिहारी सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० उमाशंकर सिंह, डॉ० डी० पी० मिश्रा ,प्राध्यापक डॉ० संतोष कुमार सिंह, बनवारी, दिलीप कुमार सिंह, संतोष सिंह कुशवाहा, कंचन तथा बी०एड० - प्रथम वर्ष के सभी छात्र - छात्राएँ शामिल हुए।