एक ही दूल्हे से उच्चशिक्षित जुड़वा बहनों ने रचाई शादी
पुणे से सटे सोलापुर जिले के अकलुज इलाके का मामला

 पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ धारा 494 के तहत दर्ज किया मुकदमा
 पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क:  पुणे से सटे सोलापुर जिले में मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी कर ली है.। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दूल्हे को माला पहनाती नजर आ रही हैं.। यह शादी शुक्रवार को सोलापुर के अकुलुज मालशीरास तहसील में हुई.। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायक भी की गई है.। इस संबंध में एसपी सोलापुर शिरीष सरदेशपांडे ने बताया कि दूल्हे का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी। . अतुल मुंबई में ट्रांस्पोर्ट परिवहन का व्यवसाय करता है। जबकि यह दोनों जुड़वा बहनें मुंबई के ही एक आईटी कंपनी में सेवारत हैं। दोनों उच्चशिक्षित हैं और महीनें में अच्छी खासी सैलरी पाती हैं। 

     बतादें कि, एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया। . इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनो के संपर्क में आया और एक दिन ऐसा भी आया जब अतुल दोनों जुड़वां बहनों को पसंद आ गया। वे दोनों ही उससे शादी करना चाहती थीं किंतु जब बहनों को आपस में यह पता चला कि वे दोनों एक ही लड़के को अपना दिल दे बैठीं हैं तो उनका हाल बेहाल हो गया क्योंकि वे दोनों बहनें एक दूसरे को बेहद प्यार करती हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो यह दोनो ही एक जान दो जिस्म हैं। 


     जानकारी के अनुसार समस्या काफी जटिल थी कि, अपने प्यार की कुर्बानी कौन सी बहन दे। आखिर उन दोनों बहनों ने इस पर आपस में चर्चा की । चर्चा के दौरान दोनों यह कहती रहीं कि आप ही उससे शादी कर लो। अचानक उनकी मां वहां आई और उसके सामने जब यह बात आई तो उसने प्यार से उन्हें झिड़कते हुए कह दिया कि तुम दोनों ही उससे शादी कर लो। 

    इसे सुनते ही दोनों ही सोच विचार में पड़ गईं और फिर उन दोनों ने ही अतुल से ही विवाह करने की ठान ली और फिर यह बात दूल्हे अतुल को बताई गई। कुछ देर सोच विचार के बाद अतुल इस शादी के लिए तैयार हो गया और विगत 2 दिसंबर को यह शादी उनके मूल गांव में संपन्न भी हो गई। यह अलग बात है कि एक दूल्हे के साथ दो जुड़वा बहनों की यह शादी परिवार वालों के लिए तो अनोखा अनुभव बनकर आई लेकिन समाज इसे हजम नहीं कर पाया और अतुल के खिलाफ पुलिस थाने में एक अन्य शख्स ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। 

   इस संबंध में पुलिस ने पत्रकार को बताया कि एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर-संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है.

 बता दें कि दोनों बहनें आईटी कंपनी में काम करती हैं. सोलापुर में शादी आयोजित की गई, जिसमें लकड़ियों की मां समेत परिवार के तमाम लोग शामिल हुए। . हाल ही में पिता के गुजर जाने के बाद से लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। . खास बात यह है कि दूल्हा- दुल्हन का परिवार भी इस शादी के लिए राजी है । .


 इस संबंध में कानून के जानकारों का कहना है कि यदि दोनों पत्नियां आपस में राजी हैं तो यह शादी अवैध नहीं है लेकिन दो लड़कियों से एक साथ शादी करना अपने आपमें पेचीदा मामला है।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image