पुणे से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन!
नवागत डीआरएम ने कहा ‘‘बोर्ड को भेजा जाएगा प्रस्ताव’’
 पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : भगवान राम की नगरी अयोध्या और संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की पुण्यनगरी को आपस में जोड़ने के लिए पुणे से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर मध्य रेल पुणे मंडल गंभीरता से विचार करेगा और इस आशय का एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भी भेजा जाएगा। यह स्वीकरोक्ति मध्य रेल पुणे मंडल की नवागत डीआरएम श्रीमती इंदू आर दुबे ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में दी। 
 
डीआरएम दुबे जी ने अभी हाल में ही पुणे मंडल के डीआरएम का पदभार संभाला है। पदभार संभालने के पश्चात वे आज पहली बार पत्रकारों के साथ अनौपचारिक चर्चा कर रही थीं। इसी दौरान जब उनसे पुणे से अयोध्या ट्रेन चलाने के मुद्दे पर पत्रकारों की ओर से चर्चा की गई तो उन्होंने माना कि पुणे से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की यात्रियों की मांग स्वाभाविक व जायज है। मध्य रेल पुणे मंडल की ओर से इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और इसका प्रस्ताव बोर्ड को भी संस्तुति के लिए प्राथमिकता पर भेजी जाएगी।  
 
गौरतलब है कि अभी तक महाराष्ट्र से अयोध्या के लिए एकमात्र ट्रेन ‘‘ साकेत एक्सप्रेस ’’ कुर्ला से भुसावल, इटारसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होकर हफ्ते में दो दिन चलती है। इससे अयोध्या जाने वाले पुणे व आस-पास के शहरों के यात्रियों का आवागमन नहीं हो पाता है। इसलिए पुणे से अहमदनगर, दौंड़, भुसावल, इटारसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर मार्ग से अयोध्या अथवा अयोध्या कैंट तक ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से यात्रियों की ओर से हो रही है। राम मंदिर निर्माण शुरू होने के पश्चात यात्रियों की यह मांग और भी बढ़ गई है। ध्यान रहे पुणे से अयोध्या प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ‘तीर्थ’’ करने के लिए जाते हैं जबकि प्रतापगढ़, सुल्तानपुर आदि जिलों के बड़ी संख्या में प्रवासी पुणे में रहते हैं और इसी रूट से अपने गांव जाते हैं। इस बात का संज्ञान लेते हुए ही डीआरएम दुबे जी ने उक्त स्वीकरोक्ति संवाददाता सम्मेलन में दी। 


 इस संवाददाता सम्मेलन मंे डीआरएम श्रीमती इंदू आर दुबे के साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बी.के सिंह, वरिष्ठ मंडल रेल इंजीनियर श्री पी. के चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे, वरिष्ठ मंडल परिचालन डॉ. स्वप्निल नीला, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री विजयसिंह दडस, मध्य रेल पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर आदि अधिकारी उपस्थित थे। 

  पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीआरएम श्रीमती इंदू रानी दुबे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों को पुणे मंडल से बेहतर यात्री सुविधा देने, सुरक्षा देने और मध्य रेल पुणे मंडल की आय में वृद्धि करना है।

 एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हड़पसर टर्मिनस का कार्य प्रगति पर है और अगले कुछ महीनों मंे यहां से कुछ और गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सकेगा। उन्होंने खडकी टर्मिनस के लिए कहा कि प्लेटफार्म नंबर चार को विकसित किए जाने के बाद यह टर्मिनस भी शुरू हो जाएगा। 


 डीआरएम ने पुणे स्टेशन को सर्वसुविधा युक्त बनाने के रेलवे की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि अब तक जो भी कार्य शेष है उसे प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image