पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला
पुणे/ मुंबई: भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क:  पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। श्री अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल को मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के पद पर पदोन्नत किया गया है।

श्री अशोक कुमार मिश्र, इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (IRSME) के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं।वे वर्तमान में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक हैं।

श्री मिश्र ने ए.एम.आई. ( मैकेनिकल ) ई. इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स यूके से, ए.एम.आई.ई. ( मैकेनिकल ) इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स कोलकाता, यू के की इंजीनियरिंग काउंसिल से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स कोलकाता से ए .एम.आइ .ई (MET) एवं एमबीए इग्नू से किया है।


श्री मिश्र 1983 के स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस बैच के माध्यम से मैकेनिकल इंजीनियर की भारतीय रेलवे सेवा में शामिल हुए। उनके पास रेल प्रबंधन और प्रशासन का व्यापक अनुभव है। पश्चिम रेलवे में सहायक कारखाना प्रबंधक (मरम्मत), दाहोद के रूप में अपना केरियर शुरू किया। उन्होंने पश्चिम रेलवे, आरडीएसओ और उत्तर रेलवे में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई है।

 उन्होंने भावनगर में डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन), डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (डीजल), वटवा और सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, वडोदरा के रूप में काम किया है।

 उन्होंने कोटा डिवीजन में सीनियर ईडीपीएम और डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (मरम्मत) के रूप में भी काम किया है।


श्री मिश्र उत्तर मध्य रेलवे में चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, चीफ मोटिव पावर इंजीनियर/डीजल और मंडल रेल प्रबंधक/झांसी और पूर्व मध्य रेलवे में प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर जैसे प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।

मंडल रेल प्रबंधक/झांसी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्री मिश्र ने झांसी स्टेशन की चौथी लाइन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और झांसी स्टेशन के पुनर्विकास सहित कई सराहनीय कार्यों में प्रमुख भूमिका निभाई।

उत्तर मध्य रेलवे में अपर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज के रूप में कार्य करते हुए उन्हें रेल मंत्री राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image