पुणे में बेकरी चालकों ने किया नाबालिग युवक पर प्राणघातक हमला
बदबूदार ब्रेड...ग्राहक ने लौटाया तो भड़के बेकरी चालकों ने बोल दिया जानलेवा हमला, 3 लोग गिरफ्तार

पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : पुणे के भवानी पेठ इलाके में एक बेकरी चालक और उनके बेटों ने नाबालिग छात्र युवक पर प्राणघातक हमला किया है । खबर है कि उक्त नाबालिग को लात घूसों से पीटा,बैट से मारा। जब नाबालिग युवक के पिता बेकरी चालक से मारपीट का कारण पूछने गए तो उनको भी कॉलर पकड़ कर गालीगलौज दिया और जान से मारने की धमकी दी। समर्थ पुलिस ने घटना को संज्ञान में लिया और कई धाराओं में अपराध पंजिकृत करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बेकरी चालकों की दादागिरी, अपने ग्राहक नाबालिग छात्र को बैट से पीटा

पुलिस के एफआयआर रिपोर्ट के अनुसार 29 दिसंबर के दिन सुबह 10.30 बजे बाराहवीं में पढने वाला नाबालिग युवक कौशल पांडे उम्र 17, ने भवानी पेठ स्थित मास्टर केक अँड कुकीज नामक बेकरी से बे्रड खरीदा। घर जाकर नास्ते में खाने लगा। ब्रेड से बदबु और खट्टा मीठा स्वाद आने लगा। ब्रेड दुषित और खराब,सफेद फफुंदी की परत जमी थी। कौशल पांडे ने बेकरी गया और चालक को ब्रेड खराब होने की बात बतायी,साथ ही ताजा ब्रेड देने को कहा। इस बात से गुस्सा होकर बेकरी चालक खालिद सिद्दीकी अन्सारी उम्र 53,फैजान खालिद सिद्धिकी अन्सारी उम्र 29, जैद खालीद अन्सारी उम्र 24 ने मिलकर कौशल पांडे को मिलकर लात घूसों से पहले पीटा,फिर बैट से बुरी तरह मारा।

समर्थ पुलिस में अपराध दर्ज,बेकरी चालक पिता और 2 पुत्र गिरफ्तार

कौशल पांडे ने तत्काल अपने पिता संदीप जयप्रकाश पांडे उम्र 38 नि.भवानी पेठ को फोन पर घटना की जानकारी दी। संदीप बेकरी के पास पहुंचा। वहां काफी भीड़ जमा थी। बेटे से मिला फिर बेकरी चालक से मारपीट करने का कारण पूछा। गुस्से से भड़के बेकरी चालक और उनके दो पुत्रों ने संदीप पांडे पर भी टूट पड़े। गालियां दी,कॉलर पकड़ा,धक्का मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। पांडे पिता-पुत्र समर्थ पुलिस स्टेशन आए। संदीप जयप्रकाश पांडे ने समर्थ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने ससून में मेडिकल के लिए भेजा। पुलिस ने हमलावर खालिद अन्सारी और उनके दो बेटों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 के अनुसार धारा 323,324,352,427,504,506,34 के तहत अपराध पंजिकृत किया है। पुलिस ने घटना स्थल से तीनों हमलावरों को गिरफ्तार करके अपनी कर्तव्य परायणता और तत्परता का परिचय दिया है। आगे की जांच समर्थ पुलिस कर रही है।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image