श्री ढाकणे को विभिन्न प्रशासकीय पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है । सेवा के दौरान वे भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य कर चुके है तथा रेलवे के मुंबई,अहमदाबाद, पुणे, सोलापुर मंडलों पर सहायक एवम डिविजनल सुरक्षा आयुक्त पदों पर उत्कृष्ट कार्य किया है।
अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें वर्ष 2014, 2018 तथा 2019 में केंद्र मंत्रालय का पुरस्कार तथा 2021 में महाराष्ट्र शासन का 'राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है I राजपथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में उन्होंने परेड कमांडर का सम्मान हासिल किया हैं तथा उनके बैच के बेस्ट प्रोबेशनरी ऑफिसर अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया है I
रीडिंग, ट्रेकिंग तथा दिग्दर्शन भी उनकी विशेष रुचि है I उन्होंने अब तक पांच नाटकों का दिग्दर्शन किया है I इसके अलावा उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है I
पिंपरी चिंचवड़ में उनके कार्यकाल के दौरान महानगरपालिकाको राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 15 से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुए है।