श्री विकास ढाकणे ने पुणे महानगरपालिका में अतिरिक्त आयुक्त का पदभार संभाला
पुणे : भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क:  श्री विकास ढाकणे ने पुणे महानगरपालिका में एडिशनल कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया हैं । वह सिविल सर्व्हिसेस 2008 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने नगरविकास विषयमें प्रस्तावित पीएचडी के अलावा एम. ए.(अर्थशास्त्र), बी. एस्सी. (कृषि), तथा एल. एल. बी. की डिग्री हासिल की है । इससे पहले वे पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।वे महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।

 श्री ढाकणे को विभिन्न प्रशासकीय पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है । सेवा के दौरान वे भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य कर चुके है तथा रेलवे के मुंबई,अहमदाबाद, पुणे, सोलापुर मंडलों पर सहायक एवम डिविजनल सुरक्षा आयुक्त पदों पर उत्कृष्ट कार्य किया है। 


      अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें वर्ष 2014, 2018 तथा 2019 में केंद्र मंत्रालय का पुरस्कार तथा 2021 में महाराष्ट्र शासन का 'राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता पुरस्कार ' से सम्मानित किया गया है I राजपथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में उन्होंने परेड कमांडर का सम्मान हासिल किया हैं तथा उनके बैच के बेस्ट प्रोबेशनरी ऑफिसर अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया है I


    रीडिंग, ट्रेकिंग तथा दिग्दर्शन भी उनकी विशेष रुचि है I उन्होंने अब तक पांच नाटकों का दिग्दर्शन किया है I इसके अलावा उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है I


 पिंपरी चिंचवड़ में उनके कार्यकाल के दौरान महानगरपालिकाको राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 15 से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुए है।
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image