धर्मेन्द्र सिंह बने तहसील अध्यक्ष , तकी मेहदी महा सचिव ,व आनंद तिवारी बने कोषाध्यक्ष , ज्ञान पांडेय संगठनमंत्री


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ बल्दीराय इकाई के कार्यकारिणी का हुआ गठन

तहसील संवाददाता रईस अहमद।बल्दीराय सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील अंतर्गत रामरती चिल्ड्रेन मेमोरियल स्कूल गायत्री नगर रसूलपुर के सभागार में , बैठक जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ,जिला महासचिव श्री कृष्ण पाण्डेय जिला संगठन मंत्री पवन मिश्र व जिला एडीटर मनोज मिश्रा की उपस्थिति में , संगठन की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक विक्रम सिंह ने किया । सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह , महासचिव तकी मेहंदी तथा कोषाध्यक्ष आनंद तिवारी को मनोनयन किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष श्री पंकज पांडेय द्वारा किया गया ।
बल्दीराय की नवीन कार्यकारिणी के तहसील संरक्षक आईबी सिह, संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश पांडेय , विधिक सलाहकार श्री राम यादव , तहसील उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व दिनेश वर्मा, तथा प्रदीप सिंह , एवम रितिक मिश्रा , तहसील संयोजक बृजनंदन सिंह , मीडिया प्रभारी युधिष्ठिर सिंह ,ऑडिटर पीपी सिंह बनासए गए । वरिष्ठ पत्रकार बब्बन वर्मा को सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष को सर्व सम्मत से मनोनीत किया गया ।
 इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर चौधरी, अनिल वर्मा इमरान अहमद, रामसुभावन यादव,अखिलेश कुमार, , सूरज त्यागी, दिनेश कुमार शर्मा, रंजीत कुमार , रईस अहमद, अबू शोएब, रंजीत कुमार, शिवलाल यादव, आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे ।
  जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी जिला महामंत्री श्रीकृष्ण पांडेय , जिला कोषाध्यक्ष पंकज पांडेय ने पत्रकार साथियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पत्रकारों को एक होकर ,संगठन के मजबूती बढ़ाना है तथा पत्रकारिता की सुचिता ,पारदर्शिता रखते हुए , सामाजिक हितों की लड़ाई लड़नी चाहिए । जिला संगठन सदैव किसी भी वक्त पत्रकारों के हिट की लड़ाई में आगे रहेगा । पत्रकारों की पहचान खबर होती है ।, खबरों पर हमेशा ध्यान देने का मंत्र दिया । उन्होंने कहा कि ,हमारे किसी भी पत्रकार् पर पर यादि कोई भी संकट आएगा तो हम लोग न्यायोचित लड़ाई लड़ेंगे । सभी पत्रकार एक दूसरे मित्र के सुख में नहीं तो दुःख में जरूर साथ रहें । वारिश पत्रकार व संरक्षक इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बल्दीराय की नई कार्यकारिणी ,मजबूती से पत्रकार् हितों की लड़ाई लड़ेगी ।जिला ध्यक्ष सहित जिले के सभी पदाधिकारियों ने ,विद्यालय प्रबंधक को आभार व्यक्त किया । इसके साथ ज्ञान पांडेय ,बब्बन वर्मा नेआये हुए सभी जिला पदाधिकारियों व विद्यालय प्रबंधक का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image