यूपी के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे रहा है ‘ देश के सच्चे हीरो’ प्रतिष्ठान
अमेठी में शुद्ध पेयजल के लिए 1111 हैंडपंप लगवाने का लिया संकल्प, 211 लगे 

अमेठी,  भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : यूपी के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देते हुए पुणे की अग्रणी समाज सेवी संस्था “देश के सच्चे हीरो प्रतिष्ठान “ ने उत्तर प्रदेश के स्थानीय स्वयं सेवियों के साथ मिलकर अब अमेठी जिले में अपना सेवा कार्य शुरू किया है। सेवा कार्य के तहत ही प्रतिष्ठान की ओर से अमेठी के ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल के लिए 1111 पेयजल लगवाने का संकल्प लिया था। इस संकल्प के तहत अभी तक 211 हैंडपंपों को विभिन्न गावों में विभिन्न पात्र लाभार्थियोें के लिए लगवा दिया गया है जबकि संकल्पपूर्ति के लिए प्रतिष्ठान अहोरात्र कार्य कर रहा है। यह जानकारी “देश के सच्चे हीरो प्रतिष्ठान “ की ओर से पुणे के श्री संजीव अग्रवाल ने अग्रभूषण समाचार पत्र को दी है। 

 श्री अग्रवाल ने बताया कि, “देश के सच्चे हीरो प्रतिष्ठान “के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पंतप्रधान गौरवान्वित श्री चंद्रकांत राधाबाई दामोदर कुलकर्णी जी महाराज , के साथ ही मैं संजीव अग्रवाल, ‘श्री श्रीराम प्रयाग जी पुणे से ,और अमेठी से कबीर जी ,राम रतन जी ,जयकरण जी ,गुड्डू जी ,अयोध्या दर्शन उपरांत राम की नगरी में गौ माता की सेवा स्वच्छता का कार्य करते हुए आ पहुंचे अमेठी जहां पर महाराज जी द्वारा 211 हैंडपंपों का कार्य हो चुका है और 1111 नल का संकल्प है इसी क्रम में अमेठी जिले के गौरीगंज ब्लाक की मझुवारा ग्राम सभा में प्रतिष्ठान की ओर से पेयजल के लिए हैंडपंप अर्थात नलों को लगवाया गया। 

 श्री अग्रवाल ने बताया कि, “देश के सच्चे हीरो प्रतिष्ठान “ की ओर से पुणे महाराष्ट्र सहित देश के अनेक भागों में विविध सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां यूपी के अमेठी में भी यह सेवा कार्य किया जा रहा है। प्रतिष्ठान गो-सेवा, स्वच्छता, पेयजल, धार्मिक स्थलों की सेवा आदि का का कार्य प्रमुखता से करता है।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image