इस रियेल्टी शो में गोवा की मॉडल नीता शर्मा भी अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देने की कोशिश करेंगी। इसी को लेकर आजकल नीता सुर्खियों में है और आजकल लखनऊ राजधानी में हैं।
नीता ने शनिवार को रियेलटी शो के लिए प्रोमो शूट किया।
शहर आने पर नीता ने बताया कि वह अपने हुनर के जरिये प्रतिद्वंद्वी को मात देने की कोशिश करेंगी।
उन्होंने बताया कि उनको अभी फिलहाल मॉडलिंग जगत में कदम रखे हुए सिर्फ दो साल हुए हैं, लेकिन वह इस क्षेत्र को करीब से समझ चुकी हैं।
नीता शर्मा ने बताया कि इस रियेल्टी शो में 32 प्रतिभागी होंगे और सब एक दूसरे को पछाडऩे की कोशिश करेंगी लेकिन मुझे भरोसा है कि इस शो में मैं शानदार प्रदर्शन करूंगी।
गौरतलब है कि नीता शर्मा पहले कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।