बालीवुड मॉडल अभिनेत्री नीता शर्मा ने लखनऊ में प्रोमो किया शूट
लखनऊ, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : विपिन अग्निहोत्री के निर्देशन में जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले रियेल्टी शो गर्ल पॉवर में देश भर की मॉडल्स अपने अपने हुनर को पेश करेंगी।
 इस रियेल्टी शो में गोवा की मॉडल नीता शर्मा भी अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देने की कोशिश करेंगी। इसी को लेकर आजकल नीता सुर्खियों में है और आजकल लखनऊ राजधानी में हैं।

 नीता ने शनिवार को रियेलटी शो के लिए प्रोमो शूट किया। 
शहर आने पर नीता ने बताया कि वह अपने हुनर के जरिये प्रतिद्वंद्वी को मात देने की कोशिश करेंगी। 
उन्होंने बताया कि उनको अभी फिलहाल मॉडलिंग जगत में कदम रखे हुए सिर्फ दो साल हुए हैं, लेकिन वह इस क्षेत्र को करीब से समझ चुकी हैं। 
नीता शर्मा ने बताया कि इस रियेल्टी शो में 32 प्रतिभागी होंगे और सब एक दूसरे को पछाडऩे की कोशिश करेंगी लेकिन मुझे भरोसा है कि इस शो में मैं शानदार प्रदर्शन करूंगी। 
गौरतलब है कि नीता शर्मा पहले कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
लॉक डाउन में भी मस्जिदों से अजान, यूपी के ग्रामीण अंचलों में बदस्तूर जारी है नमाज प्रथा
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ अजय चंदन वाला को पद से हटाया गया
Image