अमेठी, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो चीफ दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट : पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन के निर्देशन में महिलाओं को किया गया जागरूक
जिसमे यूपी कॉप एप की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप का उद्देश्य ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करना है । इस एप द्वारा अपने मोबाइल से घर बैठे ही रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है।
इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पुलिस शिकायत दर्ज करवा सकता है । ऐप पर वाहन चोरी, वाहन लूट, मोबाइल स्नैचिंग, गुमशुदगी एवं साइबर अपराध आदि की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करायी जा सकती है । महिलाओ/बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ-साथ एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलो शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया इस दौरान एन्टी रोमियो टीम द्वारा संदिग्ध मनचलों की चेकिंग भी की गयी ।