अमेठी थाना क्षेत्र जायस में लगने वाले सूरजकुंड मेले में लोगों की जागरूकता हेतु लगाए गए स्टाल्स...
(UP COP एप यातायात डायल 112 साइबर जागरूकता)का पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा किया गया उद्घाटन...
अमेठी से भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो चीफ दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट
स्टाल के माध्यम से लोगों को पोस्टर बैनर एवं पंपलेट बांटकर लोगों को बताया जा रहा है कि इस ऐप द्वारा अपने मोबाइल से घर बैठे ही रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पुलिस शिकायत दर्द करवा सकता है UP,COP एप पर वाहन चोरी वाहन लूट मोबाइल गुमशुदगी एवं साइबर अपराध आदि की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है।
डायल 112 के स्टोल के माध्यम से उन लोगों को पंपलेट बांटकर पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को डायल 112 पुलिस इमरजेंसी सेवा पुलिस सहायता आग लगने पर मेडिकल इमरजेंसी बच्चों बुजुर्गों की सहायता प्राकृतिक आपदा घरेलू हिंसा महिलाओं की सहायता प्लेटफार्म ट्रेन में सहायता एवं एक्सप्रेसवे हायवे सुरक्षा आज के संबंध में डायल 112 की सहायता लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है,
यातायात पुलिस स्टाल के माध्यम से लोगों को पंपलेट बांटकर पोस्टर बैनर के माध्यम से उन लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने हेतु शराब पीकर वाहन न चलाने मोटरसाइकिल पर दो सवारी से अधिक न बैठने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु जानकारी दी जा रही है
सायबर अपराध जागरूकता स्टा ल के माध्यम से लोगों को साइबर अपराध से बचने हेतु निम्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है,
साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी इकट्ठा करते और उसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते हैं,
किसी भी सार्वजनिक साइड ब्लॉक या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी रांझा शेयर ना करें जैसे कि आपकी सरकारी आईडी पासवर्ड बैंक खाता नंबर पिन आदि नंबर
अपने पासवर्ड जटिल रखें अर्थात अक्षरों जैसे a, b, c, संख्याओं जेसे 1.2.3. और विशेष अक्षरों जैसे@, #, %, कुल मिलाकर पासवर्ड बनाएं और उसे किसी के साथ साझा ना करें, विभिन्न साइटों एप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें ऑनलाइन बेटिंग या ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक मुफ्त वाईफाई का उपयोग ना करें साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस लाने की अधिक संभावना रहती है सिम ब्लॉक एक्सपायर का संदेश प्राप्त होने पर दिए गए नंबरों पर वार्तालाप ना करें फोन पर केस वार्ड को अपने खाता में लेने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के बताए हुए नियमों का पालन न करें किसी भी बैंक खाते क्रेडिट डेबिट कार्ड के विवरण ईमेल या फ़ोन पर शेयर ना करें किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल निकालना करें किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 230 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in रिपोर्ट करेंकिसी भी सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करें फोन कॉल एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से OTP,UPI,MPIN,ATM PIN, किसी को ना बताएं !