पत्रकार महासंघ की बैठक सम्पन्न, संगठन के हितों पर हुई चर्चा
कूरेभार / सुलतानपुर, भगीरथ प्रयास ब्यूरो चीफ महेंद्र प्रताप की रिपोर्ट: विगत दिवस यहां जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार कसबे में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कूरेभार ब्लॉक इकाई की बैठक संगठन के कूरेभार कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि, पत्रकारिता धन कमाने अथवा धनार्जन का संसाधन नहीं है। यह विशुद्ध देश सेवा है और जो युवा समाज व देशसेवा की भावना से पत्रकारिता में आ रहे हैं उनका संगठन की ओर से सहर्ष स्वागत किया जाता है। बैठक में यह भी स्पष्ट हुआ कि, जो धन कमाने की लालसा में ही पत्रकारिता करने का सपना संजो रहे हैं उनके लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में कोई जगह नहीं है। इसी बैठक में संगठन की कार्यशैलियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई व बैठक में नए सदस्यों को सम्मानित करते हुए संगठन का परिचय पत्र वितरण किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुशील चन्द्र मिश्र ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकार द्वारा समाज के लोगों के हक की लड़ाई लड़ना है। वर्तमान पत्रकारिता पद्धति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि, इस समय पत्रकरिता व्यवसाय बनता जा रहा है जो कि पूरी तरह गलत है। यदि किसी भी व्यक्ति को धन कमाना है तो वह व्यक्ति व्यवसाय करे ना कि पत्रकारिता। पत्रकारिता में धनसंचय का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने राष्ट्र कवि व अपने युग के प्रखर पत्रकार रहे रामधारी सिंह ‘दिनकर’ व कबीर का उदाहरण देते हुए श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता दिनकर व कबीर की भांति होनी चाहिए। जो सच को सच और झूठ को झूठ कहने का साहस रखते थे। पत्रकारिता में शुद्धता व पवित्रता लाने के लिए हमें दिनकर, कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे कलमकारों की जीवनी पढ़कर अपने आचरण में उतारना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, पत्रकारिता साधना है धन कमाने का साधन नहीं। संगठन के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि आप सभी स्वच्छ व पवित्र पत्रकारिता पर ही विशेष जोर दें। समस्यात्मक व सत्यपरक ख़बरों को प्रकाशित करने में तनिक भी संकोंच ना करें बल्कि निर्भीकता पूर्ण तरीके से प्रकाशित करें।
इस बैठक में ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सुशील चन्द्र मिश्र , ब्लॉक इकाई के महामन्त्री अरुण मिश्र , कोषाध्यक्ष नीरज सिंह ,पुष्पेंद्र तिवारी, अनिल मिश्र, डॉ० आर ए भगत , प्रदीप शर्मा एडवोकेट , नीरज सिंह , रवि जायसवाल , भगीरथ प्रयास के सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ महेंद्र प्रताप , धनपतगंज के पत्रकार रमाशंकर चंद्रा, संतोष मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह शिवाकांत तिवारी, दिलीप पाठक, शैलेन्द्र प्रताप शर्मा, राघवेंद्र शर्मा सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।