बिना हेलमेट बाइक चलाना दरोगा को पड़ा महंगा
अमेठी, ब्यूरो चीफ दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट : हेलमेट ना लगाना दरोगा को भारी पड़ गया। दरअसल, फ़ोटो में दिख रहे दरोगा प्रमोद कुमार अमेठी कोतवाली में तैनात हैं। जो एक सिपाही को अपनी बाइक पर बैठाकर यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाते बाइक दौड़ा रहे थे। सोचा होगा कि भला उन्हेँ पुलिस द्वारा चालान का क्या डर! लेकिन उनकी फोटो वायरल हुई और पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन जी. ने संज्ञान लेकर दरोगा प्रमोद कुमार पर यातायात नियमो के उलंघन करने के लिए एक हजार का जुर्माना कर दिया। जुर्माना लगाकर एसपी ने साफ संदेश दिया कि यातायात नियमों का सभी पर बराबरी से अनुपालन कराया जाएगा। एसपी की पारदर्शिता और न्यायप्रियता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।