शासकीय गौ शाला व चरनोई भूमि पर दबंगो ने किया कब्जा
भिंड,मध्य प्रदेश /भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क: प्रदेश सरकार जिले की ग्राम पंचायतों मैं गौशाला निर्माण व इसके रखरखाव के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर रही है l सरकार ने पालतू मवेशियों के लिये चरनोई भूमि का नियम बनाया है, जिसमे उगने वाले चारे को खा कर मवेसी अपना पेट भर सकें उन्हें चारे की तलाश में इधर उधर ना भटक ना पड़े लेकिन जिले की ग्राम पंचायत ककहरा जो जनपद पंचायत भिंड के अन्तर्गत आती है यहाँ पर बनी शासकीय गौ शाला व शासकीय चरनोई भूमि पर गाँव के ही कुछ दबंगों ने अपना कब्जा कर लियाl 
गौ शाला व शासकीय चरनोई भूमि पर गाँव के ही सीताराम सिंह व उनके भाई लम्बे समय से अपना कब्जा जमाये हुए हैl उन्होंने इस गौचर भूमि का अधिकांश भाग अपने खेतों में मिला लिया है खास बात तो यह है इस बात की जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियो को होने के वाबजूद भी अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई l
 सर्वे नंबर केवल रिकॉर्ड में, जमीन दबंग जोत रहे हैं , गाँव की चरनोई भूमि के सर्वे नंबर अब केवल रिकॉर्ड मे ही दर्ज हो कर रह गये है, धरातल पर उक्त जमीन भू माफिया के कब्जे में होकर उसपर खेती की जा रही है l यही वजह है अब मवेशियों के लिए चरनोई भूमि नहीं बची है जिसके कारण मवेसी किसानो के खेतों मे घुस कर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, किसानो को रात रात भर जाग कर अपने खेतो की रखवाली करनी पड़ रही है l
Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image