राहुल के बयान पर भड़की भाजपा ने पुणे में दिनभर किया हंगामा
क्रांति वीर सावरकर का किया दुग्ध अभिषेक

पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता पुष्कर महाजन की रिपोर्ट : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के सावरकर के वक्तव्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज दिन भर विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से हंगामा बरपा रखा।

आंदोलन के दौरान भाजपा के पुणे शहर अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने कहा कि, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर बहुत बडे क्रांतिकारी थे. उन्होने स्वतंत्रता के लिए अपना पूरा जीवन अर्पण कर दिया. ऐसे महान व्यक्तित्व पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गंदा व अशोभनीय, अपमानजनक लांछन लगाया. सावरकर के खिलाफ उनके कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए. इस पर जो सबूत सावरकर के खिलाफ दर्शाए गए है वो झूठा व निराधार तथा बनावटी है . सावरकर के खिलाफ अपमानजनक वक्तव्य करना हम सहेंगे नही.
 इसी अवसर पर भाजपा के धीरज घाटे ने कहा कि, कांग्रेस ने जो काम सावरकर के खिलाफ किया है उसका जवाब उन्हे अवश्य मिलेगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगाए उसके लिए हर कार्यकर्ताओं के घर जाकर आंदोलन करेंगे.
क्रांति वीर सावरकर का दुग्ध अभिषेक करते भाजपा कार्यकर्ता

गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ताओंने स्वारगेट में जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर दी है. इस दौरान जगदीश मुलिक ने कहा कि, राहुल गांधी के पास जो चिट्ठी है वह पूरी तरह बनावटी है और गलत है. राहुल गांधी एक नंबरके झूठे हैं.
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चाने भी कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया. इस वक्त भा.ज.यु.मो. के अध्यक्ष राघवेंद्र मानकर ने कहा कि, राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ गलत वक्तव्य दिया है. सावरकर देशभक्त थे. भारत के स्वतंत्रता के लिए उन्होने क्रांतिकारियों को हथियार भी दिए. उन पर इल्जाम लगाने वाले राहुल गांधी खुद देशद्रोही हैं.

दौरान भाजपा ने सारसबाग के नजदीक के सावरकर प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक भी किया. इस संबंध में भाजपा नेताओं का कहना था कि सावरकर का दुग्ध अभिषेक होना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी ने अपने झूठे बयान से उन्हें कलंकित करने का प्रयास किया है। 

  आपको यह भी बता दें कि भाजपा की ओर से आज पुणे शहर कांग्रेस भवन में भी घुसकर आंदोलन किए जाने की खबरें हैं। 

Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image